ETV Bharat / city

शिमला में सड़क पर जा रही छात्रा को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, देखें वीडियो - Ambulance hit girl in Dhali

राजधानी शिमला के उपनगर ढली में गुरुवार को सड़क पर जा रही एक छात्रा को पीछे से आ रही एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें छात्रा सड़क से दूर जाकर गिरी. छात्रा को हल्की (Ambulance hit girl in Dhali) चोटें आई हैं. इसी दौरान किसी ने एक वीडियो भी बना लिया है और वह वायरल भी हो गया है.

Girl hit by ambulance in Shimla
फोटो.
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:39 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला बर्फबारी के दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी में फिसलन होने के कारण जहां गाड़ियां संभाल कर चला रहे हैं. वहीं, कई एंबुलेंस चालक तेज रफ्तार (girl hit by ambulance in HP) से बिना सड़क पर लोगों को देखे हुए गाड़ी दौड़ा रहे हैं. ऐसे में सड़क पर चलने वालों की जान खतरे में पड़ रही है.

ऐसा ही मामला राजधानी शिमला के उपनगर ढली में (accident in dhali) सामने आया है. जहां गुरुवार को सड़क पर जा रही एक छात्रा को पीछे से आ रही एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें छात्रा सड़क से दूर जाकर गिरी. छात्रा को हल्की चोटें आई हैं. इसी दौरान किसी ने एक वीडियो भी बना लिया है और वह वायरल भी हो गया है.

वीडियो.

गौरतलब है कि एंबुलेंस को जीवन रक्षक माना जाता है जो लोगों (Ambulance hit girl in Dhali) की जिंदगी बचाती है, लेकिन जब सड़क पर जा रही छात्रा को बिना देखे गाड़ी चलाएंगे तो ऐसे में एंबुलेंस चालक सवालों के घेरे में आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Snowfall in Solan: सोलन की इन जगहों में बर्फ'भारी', ठंड से ठिठुरे लोग, पर्यटक कर रहे ENJOY!

ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बीच छुक-छुक दौड़ी ट्रेन, देखें शिमला-कालका ट्रैक का ये नजारा

शिमला: राजधानी शिमला बर्फबारी के दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी में फिसलन होने के कारण जहां गाड़ियां संभाल कर चला रहे हैं. वहीं, कई एंबुलेंस चालक तेज रफ्तार (girl hit by ambulance in HP) से बिना सड़क पर लोगों को देखे हुए गाड़ी दौड़ा रहे हैं. ऐसे में सड़क पर चलने वालों की जान खतरे में पड़ रही है.

ऐसा ही मामला राजधानी शिमला के उपनगर ढली में (accident in dhali) सामने आया है. जहां गुरुवार को सड़क पर जा रही एक छात्रा को पीछे से आ रही एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें छात्रा सड़क से दूर जाकर गिरी. छात्रा को हल्की चोटें आई हैं. इसी दौरान किसी ने एक वीडियो भी बना लिया है और वह वायरल भी हो गया है.

वीडियो.

गौरतलब है कि एंबुलेंस को जीवन रक्षक माना जाता है जो लोगों (Ambulance hit girl in Dhali) की जिंदगी बचाती है, लेकिन जब सड़क पर जा रही छात्रा को बिना देखे गाड़ी चलाएंगे तो ऐसे में एंबुलेंस चालक सवालों के घेरे में आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Snowfall in Solan: सोलन की इन जगहों में बर्फ'भारी', ठंड से ठिठुरे लोग, पर्यटक कर रहे ENJOY!

ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बीच छुक-छुक दौड़ी ट्रेन, देखें शिमला-कालका ट्रैक का ये नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.