शिमला: राजधानी शिमला में एक स्कूल की नाबालिग छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास (girl attempted suicide in shimla) करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने अपना हाथ काटने का प्रयास किया और उसके बाद जंगल मे छलांग लगा दी. पुलिस को शुक्रवार देर रात जब सूचना मिली तो पुलिस नाबालिग छात्रा को गंभीर हालत में आईजीएमसी लाई जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के एक स्कूल (school student attempts suicide in himachal) में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग लकड़ी को (minor girl attempt suicide) मल्याणा के जंगल मे पड़े हुए जब स्थानीय लोगों ने देखा तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस गंभीर हालत में नाबालिक लड़की को उपचार के लिए आईजीएमसी ले गई. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.
बता दें नाबालिग को सिर और बाजू में चोट आयी है. आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. प्रवीण एस भाटिया (Dr Praveen S Bhatia, CMO IGMC) ने बताया कि देर रात पुलिस एक नाबालिग लड़की को उनके पास गम्भीर हालत में लाई थी. उन्होंने कहा की लड़की को देख कर लग रहा है की इसने छलांग लगाई है और हाथ काटने का भी प्रयास है. लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. इस वक्त वह वेंटिलेटर पर है. वहीं, जब इस मामले के बारे में स्थानीय पुलिस से (suicide case in shimla) पूछा गया तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
ये भी पढे़ं: रिकांगपिओ में शरारती तत्वों ने तोड़े कार के शीशे, किन्नौर पुलिस ने शुरू की जांच