ETV Bharat / city

राजकीय सम्मान के साथ शहीद विदेश का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने लाल जोड़ा में दी अंतिम विदाई - राजकीय सम्मान

राजकीय सम्मान के साथ शहीद विदेश का हुआ अंतिम संस्कार पत्नी ने लाल जोड़ा में दी अंतिम विदाई नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

शहीद जवान विदेश को अंतिम विदाई
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 5:45 PM IST

रामपुर: किन्नौर जिला में भारत-तिब्बत सीमा के साथ डोगरी नाले में हिमखंड में दबने से शहीद हुए जवान विदेश कुमार को आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.

Funeral of martyrs videsh
शहीद जवान विदेश को अंतिम विदाई

राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहीद विदेश की पत्नी ने लाल जोड़ा पहन कर विदेश को अंतिम विदाई दी.

विदेश का सात साल पहले विवाह हुआ था, लेकिन अभी तक उनकी कोई संतान नहीं है. दादा केशू राम (90) अपने पोते के शहीद होने की खबर से सदमे में हैं. शहीद विदेश को उनके बड़े भाई के बेटे ने मुखाग्नि दी.

शहीद जवान विदेश को अंतिम विदाई

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे. इस दौरान विदेश को पुह से आए बिग्रेडियर 136 एलएस लीदर ने भी पुष्पंजलि अर्पीत की. इसके अलावा नेताओं व प्रशासनिक अधकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की. इनके अलावा कुल्लू के एडीएम, तहसील आनी से एसडीएम, विधायक किशोरी लाल भी मौजूद रहे.

बीते 23 दिनों से विदेश के पिता आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त ईश्वर दास और माता पुष्पा देवी अपने बेटे की सही सलामत लौटने की उम्मीद लगाए हुए थे. लेकिन उनके बेटे की शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

बता दें कि 20 फरवरी को पुह उपमंडल में नमज्ञा नाम स्थान पर सेना के छह जवानों के साथ विदेश ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे.

रामपुर: किन्नौर जिला में भारत-तिब्बत सीमा के साथ डोगरी नाले में हिमखंड में दबने से शहीद हुए जवान विदेश कुमार को आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.

Funeral of martyrs videsh
शहीद जवान विदेश को अंतिम विदाई

राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहीद विदेश की पत्नी ने लाल जोड़ा पहन कर विदेश को अंतिम विदाई दी.

विदेश का सात साल पहले विवाह हुआ था, लेकिन अभी तक उनकी कोई संतान नहीं है. दादा केशू राम (90) अपने पोते के शहीद होने की खबर से सदमे में हैं. शहीद विदेश को उनके बड़े भाई के बेटे ने मुखाग्नि दी.

शहीद जवान विदेश को अंतिम विदाई

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे. इस दौरान विदेश को पुह से आए बिग्रेडियर 136 एलएस लीदर ने भी पुष्पंजलि अर्पीत की. इसके अलावा नेताओं व प्रशासनिक अधकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की. इनके अलावा कुल्लू के एडीएम, तहसील आनी से एसडीएम, विधायक किशोरी लाल भी मौजूद रहे.

बीते 23 दिनों से विदेश के पिता आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त ईश्वर दास और माता पुष्पा देवी अपने बेटे की सही सलामत लौटने की उम्मीद लगाए हुए थे. लेकिन उनके बेटे की शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

बता दें कि 20 फरवरी को पुह उपमंडल में नमज्ञा नाम स्थान पर सेना के छह जवानों के साथ विदेश ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे.




भाई के बेटे ने दी मुक्ख अग्नि

रामपुर बुशहर, 15 मार्च मीनाक्षी 
शहीद विदेश का अंतिम संस्कार पूरे  राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को  किया गया. शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे. शहीद विदेश का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके गांव थरूवा  लाया गया । वहां पर उनके  परिवार ने  पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। शहीद विदेश को उनके बढ़े भाई के  बेटे ने मुख अगनी देकर उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान विदेश को पुह से आए बिग्रेडीयर 136 एलएस लीदर ने भी पुष्पंजली अर्पीत की। इसके अलावा नेताओं व प्रशासनीक अधकारियों ने भी पुष्पंजली अर्पीत की।  बता दें कि 20 फरवरी को पुह उपमंडल में नमज्ञा नाम स्थान पर ग्लेशियर की चपेट में 7 जेके राईफल के 6 जवान आ गए थे। 


20 फरवरी के बाद लगातर चले इस रेस्क्यू ऑप्रेशनटीम मे आर्मी, पंजाब व लेह रेजिमेंट, आर्मी की स्पेशल रेस्कयू टीम,आइटीबीपी, डीआरडीओ, स्नीफर डॉग और स्थानीय लोगो के मशक्कत के बाद 14 मार्च को टीम को अन्तिम सफलता हाथ लगी है जिससे रेस्क्यू ऑप्रेशन पर ब्रेक लग गया है ।हालांकि इस ऑप्रेशन के दौरान कई बार मौसम बाधा बनकर सामने आया हैं इसके बावजूद इसके रेस्क्यू टीम को 22 दिन के रेस्क्यू ऑप्रेशन  के बाद वीरवार को सफलता प्राप्त हुई है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.