ठियोगः हिमाचल प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ- साथ आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले रोहड़ू क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें कई घरों में आग लग गई थी. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, ऐसे में आग लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.
ऐसी ही एक घटना ठियोग जिला में शनिवार को देखने को मिली, जिसमें केलवी पंचायत के कुइनल कैंची के पास सुबह करीब 8 बजे आग लगी. जिसके बाद आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और शाम तक इसकी चपेट में एक बहुत बड़ा क्षेत्र आ गया.
आग से कई पेड़ भी जलकर राख हो गए. आग की चपेट में कई छोटे जीव जंतु भी आ गए. सबसे ज्यादा नुकसान लोगों की घासनियां जलने से हुआ. इससे पशुओं के लिए चारा मिलता था, लेकिन गनीमत ये रही कि आग किसी के घर और बगीचे तक नहीं पहुंची. इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी तो इस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाई और ठियोग से दमकल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू कर लिया.
दमकल विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घर और बगीचों तक आग को पहुंचने से रोक लिया गया है, हालांकि पहाड़ी क्षेत्र में दमकल विभाग को पहुंचने में मुश्किल हुई, जिसमें स्थानीय लोगों की मदद ली गई.
वहीं, आग लगने की सूचना कई लोगों ने सुबह के समय ही दे दी थी. अगर समय रहते इस पर काबू पाया जाता तो इतना नुकसान न होता, लेकिन आग पहाड़ियों की तरफ बढ़ गई, जहां तक पहुंचने में स्थानीय लोगों और दमकल विभाग को मुश्किल हुई.
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आग से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन जैसे ही सूचना मिली दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर जाकर स्थिति पर काबू पाया.