किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में करीब साढ़े 3 बजे गांव के बीचोबीच आग लगने की घटना सामने आई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया. फिलहाल, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है.
प्राप्त जानकारी अनुसार आग पुरबनी गांव के मध्य गांव जहां पर पूरे मकान लकड़ी के बने हुए थे, वहां पर लगी है. बता दें कि पुरबनी के ग्रामीण मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए रिकांगपिओ से रवाना हो चुकी है.
पुरबनी गांव के सत्यजीत नेगी ने बताया कि उनके पैतृक मकान में भयंकर आग लगी है. उन्होंने बताया कि पुरबनी के ग्रामीणों के पुश्तैनी मकान गांव के बीचोबीच हैं. ऐसे में इस आग में लोगों को लाखों के मकान जलकर राख हो चुके हैं.
सत्यजीत नेगी ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने में जुटी है, लेकिन लकड़ी के मकान होने से आग पर काबू पाने में परेशानियां सामने आ रही हैं. उन्होंने प्रशासन व दमकल विभाग से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस थाना रिकांगपिओ के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं.