ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, जातीय भेदभाव मामले पर 5वें दिन संदन में हंगामा

हिमाचल में सोमवार को फिर बजट सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान विपक्ष ने दलितों के साथ भेदभाव के मामले व स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने के सवाल सदन में उठे. जातीय भेदभाव के मामले में सत्ता पक्ष के सतुंष्ट न होने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

Himachal Assembly budget session day 5
Himachal Assembly budget session day 5
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 4:44 PM IST

शिमलाः हिमाचल में दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को फिर बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. इस दौरान विपक्ष ने दलितों के साथ भेदभाव के मामले व स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने के सवालों को उठाया. इन सवालों पर सत्ता पक्ष के जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन का वॉकआउट कर दिया.

सत्र के दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने जातीय भेदभाव के मामले को विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि देवता को घर में बुलाकर दलित व्यक्ति ने भोजन का आयोजन किया था, लेकिन स्वर्ण जाती के व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की. विधायक सवाल करते हुए कहा कि मामले में एफआईआर तो हो गई है, लेकिन आगे की कार्रवाई कब होगी.

ऐसी हरकत करते हैं उसकी होनी चाहिए निंदा- सीएम

इसके जवाब में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो लोग ऐसी हरकत करते हैं उसकी निंदा होनी चाहिए और इन लोगों को किसी भी दल से नहीं जोड़ा जा सकता. इस प्रकार की घटनाओं का समाज में कोई स्थान नहीं है. पिछले दिनों जो घटनाएं घटित हुई हैं वो निंदनीय हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरात्री मेले में जो घटनायें हुई हैं उनमें आरोपी व्यक्ति कांग्रेस का पदाधिकारी है, लेकिन इस प्रकार के व्यक्ति को माफ नहीं किया जा सकता. आरोपी चाहे किसी भी दल या क्षेत्र का हो.

जल्द होगी गिरफ्तारी- सीएम जयराम

बल्ह की घटना का विवरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित के घर में कुल देवता का आयोजन था और खाना बनाया जा रहा था, लेकिन आरोपी ने रसोई में घुसकर वर्तन तोड़े और आग पर पानी भी फेंका. पुलिस मामले की जांच कर रही है जैसे ही जांच पूरी होती है आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि ऐसी घटनाएं न हो.

विपक्ष ने किया वॉकआउट

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट न होकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए पांचवे दिन चल रहे बजट सत्र का वॉकआउट कर दिया. इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्ष के रुख का विरोध करते हुए कहा कि विपक्ष जनता के पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. विपक्ष सदन में तानाशाही का रवैया अपना रहा है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का रवैया निंदनीय है. विपक्ष ने सिर्फ एक बात की होड़ लगी है कि खबर कैसे बनाई जाए न कि मामले को हल करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष में कोई गम्भीरता नही है. सीएम ने कहा कि सत्ता पक्ष के किसी भी विधायक की तरफ से अभद्रता नहीं हुई इसके लिए उन्होंने सत्ता पक्ष के विधायकों का आभार व्यक्त किया

सुरेश भारद्वाज और मुकेश अग्निहोत्री के बीच हुई तीखी नोकझोंक

इसके बाद विपक्ष सदन में वापस पहुंचा, लेकिन सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की ओर से नारेबाजी हुई. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.

इस घटना पर हुआ हंगामा

दरअसल, बल्ह थाने में नरपत गांव त्रयामली डाकघर ब्रिखमणी ने शिकायत पत्र दिया था कि पहली मार्च को उसके घर देवता की धाम थी. वह रात को ही देवता के साथ आए लोगों के लिए भोज की तैयारी कर रहा था. इसके घर सराज के थाची से देवी और देवता ठहरे थे.

इस दौरान रात को वह कुछ अन्य लोगों के साथ आने वाले मेहमानों के लिए भोजन बना रहे थे तो ऐसे में आरोपी नरेंद्र कुमार निवासी गांव त्रियांबली उनके घर पहुंचा. उसने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और चूल्हे में पानी डालकर खाने की सामग्री को बाहर फेंकने के अलावा बर्तन तोड़फोड़ कर चला गया.

उधर, एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने बल्ह थाने में अभियोग संख्या 65/20 के तहत एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. दूसरी ओर शिकायतकर्ता ने तमाम बाधाओं के बाद रविवार को देवता के भोज का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के बजट से बागवानों को आस, सब्सिडी की उठाई मांग

शिमलाः हिमाचल में दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को फिर बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. इस दौरान विपक्ष ने दलितों के साथ भेदभाव के मामले व स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने के सवालों को उठाया. इन सवालों पर सत्ता पक्ष के जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन का वॉकआउट कर दिया.

सत्र के दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने जातीय भेदभाव के मामले को विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि देवता को घर में बुलाकर दलित व्यक्ति ने भोजन का आयोजन किया था, लेकिन स्वर्ण जाती के व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की. विधायक सवाल करते हुए कहा कि मामले में एफआईआर तो हो गई है, लेकिन आगे की कार्रवाई कब होगी.

ऐसी हरकत करते हैं उसकी होनी चाहिए निंदा- सीएम

इसके जवाब में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो लोग ऐसी हरकत करते हैं उसकी निंदा होनी चाहिए और इन लोगों को किसी भी दल से नहीं जोड़ा जा सकता. इस प्रकार की घटनाओं का समाज में कोई स्थान नहीं है. पिछले दिनों जो घटनाएं घटित हुई हैं वो निंदनीय हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरात्री मेले में जो घटनायें हुई हैं उनमें आरोपी व्यक्ति कांग्रेस का पदाधिकारी है, लेकिन इस प्रकार के व्यक्ति को माफ नहीं किया जा सकता. आरोपी चाहे किसी भी दल या क्षेत्र का हो.

जल्द होगी गिरफ्तारी- सीएम जयराम

बल्ह की घटना का विवरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित के घर में कुल देवता का आयोजन था और खाना बनाया जा रहा था, लेकिन आरोपी ने रसोई में घुसकर वर्तन तोड़े और आग पर पानी भी फेंका. पुलिस मामले की जांच कर रही है जैसे ही जांच पूरी होती है आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि ऐसी घटनाएं न हो.

विपक्ष ने किया वॉकआउट

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट न होकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए पांचवे दिन चल रहे बजट सत्र का वॉकआउट कर दिया. इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्ष के रुख का विरोध करते हुए कहा कि विपक्ष जनता के पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. विपक्ष सदन में तानाशाही का रवैया अपना रहा है.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का रवैया निंदनीय है. विपक्ष ने सिर्फ एक बात की होड़ लगी है कि खबर कैसे बनाई जाए न कि मामले को हल करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष में कोई गम्भीरता नही है. सीएम ने कहा कि सत्ता पक्ष के किसी भी विधायक की तरफ से अभद्रता नहीं हुई इसके लिए उन्होंने सत्ता पक्ष के विधायकों का आभार व्यक्त किया

सुरेश भारद्वाज और मुकेश अग्निहोत्री के बीच हुई तीखी नोकझोंक

इसके बाद विपक्ष सदन में वापस पहुंचा, लेकिन सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की ओर से नारेबाजी हुई. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.

इस घटना पर हुआ हंगामा

दरअसल, बल्ह थाने में नरपत गांव त्रयामली डाकघर ब्रिखमणी ने शिकायत पत्र दिया था कि पहली मार्च को उसके घर देवता की धाम थी. वह रात को ही देवता के साथ आए लोगों के लिए भोज की तैयारी कर रहा था. इसके घर सराज के थाची से देवी और देवता ठहरे थे.

इस दौरान रात को वह कुछ अन्य लोगों के साथ आने वाले मेहमानों के लिए भोजन बना रहे थे तो ऐसे में आरोपी नरेंद्र कुमार निवासी गांव त्रियांबली उनके घर पहुंचा. उसने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और चूल्हे में पानी डालकर खाने की सामग्री को बाहर फेंकने के अलावा बर्तन तोड़फोड़ कर चला गया.

उधर, एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि शिकायत पर पुलिस ने बल्ह थाने में अभियोग संख्या 65/20 के तहत एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. दूसरी ओर शिकायतकर्ता ने तमाम बाधाओं के बाद रविवार को देवता के भोज का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के बजट से बागवानों को आस, सब्सिडी की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.