ETV Bharat / city

IGMC मना रहा नेत्रदान पखवाड़ा, लोगों के जागरूक करने के लिए वेबिनार का भी आयोजन - Eye donation awareness camp

आईजीएमसी में 36वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान नेत्रदान जागरूकता को लेकर व्याख्यान सहित आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. पखवाड़ा 8 सितंबर तक चलेगा.

Eye donation awareness camp in igmc
IGMC मना रहा नेत्रदान पखवाड़ा.
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:41 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में 36वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. 25 अगस्त से शुरू हुआ पखवाड़ा 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एलईडी स्क्रीन, बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. नेत्रदान के संबंध में अस्पताल और आसपास के लोगों को पर्चे भी बांटे जा रहे हैं. वीरवार को एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.



इस दौरान एक वेबिनार का आयोजन भी हुआ, जिसका संचालन प्रोफेसर डॉ. राम लाल शर्मा ने किया. उन्होंने मेडिकल अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को नेत्रदान के विषय में विस्तार से बताया. डॉ. राम लाल शर्मा ने आईजीएमसी के कर्मचारियों को नेत्रदान पर प्रेरक व्याख्यान दिया. रेडियो और दूरदर्शन शिमला पर भी नेत्रदान पर व्याख्यान दिया गया. आईजीएमसी नेत्रदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.

इसका परिणाम है कि आई बैंक में अब तक 344 नेत्रदान किए जा चुके और 274 कॉर्निया प्रत्यारोपण हो चुके हैं. इसके अलावा 1100 से अधिक लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प भी ले चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल आईजीएमसी डॉ. सुरेंद्र सिंह सोढ़ी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : आईजीएमसी में बेड की कमी, मजबूरन अस्पताल की गैलरी में कई दिनों से स्ट्रेचर पर पड़ें हैं मरीज

शिमला: आईजीएमसी में 36वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. 25 अगस्त से शुरू हुआ पखवाड़ा 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एलईडी स्क्रीन, बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. नेत्रदान के संबंध में अस्पताल और आसपास के लोगों को पर्चे भी बांटे जा रहे हैं. वीरवार को एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.



इस दौरान एक वेबिनार का आयोजन भी हुआ, जिसका संचालन प्रोफेसर डॉ. राम लाल शर्मा ने किया. उन्होंने मेडिकल अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को नेत्रदान के विषय में विस्तार से बताया. डॉ. राम लाल शर्मा ने आईजीएमसी के कर्मचारियों को नेत्रदान पर प्रेरक व्याख्यान दिया. रेडियो और दूरदर्शन शिमला पर भी नेत्रदान पर व्याख्यान दिया गया. आईजीएमसी नेत्रदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.

इसका परिणाम है कि आई बैंक में अब तक 344 नेत्रदान किए जा चुके और 274 कॉर्निया प्रत्यारोपण हो चुके हैं. इसके अलावा 1100 से अधिक लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प भी ले चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल आईजीएमसी डॉ. सुरेंद्र सिंह सोढ़ी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : आईजीएमसी में बेड की कमी, मजबूरन अस्पताल की गैलरी में कई दिनों से स्ट्रेचर पर पड़ें हैं मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.