किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम शरण नेगी ने अपने निवास स्थान कल्पा में ईटीवी से खास बात की है. इस दौरान श्याम सरन नेगी ने कहा कि वह अपने आखिरी सांस तक मतदान करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वह मत देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
मतदाम से पहले श्याम शरण नेगी से खास बातचीत
मास्टर श्याम शरण नेगी ने कहा कि उन्हें आंखों से कम दिखाई देने लगा है. ऐसे में उनका पोता आज पंचायतीराज संस्था के चुनाव मतदान केंद्र में उनका प्रतिनिधित्व कर मतदान कर रहे हैं. नेगी ने कहा कि उन्हें आज भी मत का प्रयोग करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि आज वह करीब 12 बजे के आसपास कल्पा के पोलिंग बूथ नंबर एक पर जाकर मतदान कर रहे हैं.
देश के पहले मतदाता के लिए बिछेगा रेड कार्पेट
बता दें कि जिला प्रशासन रविवार को देश के पहले मतदाता को उनके निवास स्थान से उनके पोलिंग बूथ तक ले जाने की व्यवस्था की है, जिसके बाद उनका पोलिंग बूथ पर रेड कार्पेट पर स्वागत हुआ और उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी इस वृद्ध अवस्था में भी हर चुनावों में बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग करते हैं और युवाओं को अपने मतबक प्रयोग करने के लिए आह्वान भी करते रहते हैं.
1951 में पहली बार किया था मतदान
25 अक्टूबर 1951, गुरुवार का दिन था. मास्टर श्याम शरण नेगी ने इसी दिन पहली बार वोट दिया था और वे बन गए थे आजाद भारत के पहले वोटर. इसके साथ ही मास्टर श्याम शरण नेगी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. वैसे तो आजादी के बाद भारत में पहली बार चुनाव फरवरी 1952 में हुआ था, लेकिन जनजातीय क्षेत्र और सर्दी के मौसम में बर्फबारी को देखते हुए किन्नौर में पांच महीने पहले ही मतदान करवा लिया गया.
पढ़ें: चंबा विकासखंड में मतदान के लिए 95 पार्टियां रवाना, रविवार को होगी पहले चरण की वोटिंग