ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर: शराब की बोतल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को विभाग ने लिया वापस - शिमला की शराब

ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने और जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने देशी शराब नाटी नंबर-1 संतरा के लेबल पर नाटी का चित्र छापने की दी गई अनुमति को तुरंत प्रभाव वापस ले लिया है.

naati label on desi liquor
naati label on desi liquor
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 12:34 PM IST

शिमला: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने और जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने देशी शराब नाटी नंबर-1 संतरा के लेबल पर नाटी का चित्र छापने की दी गई अनुमति को तुरंत प्रभाव वापस ले लिया है.

ETV भारत के माध्यम से ध्यान में आया मामला

विभाग ने बताया कि ETV भारत के माध्यम से उनके ध्यान में मामला आया था कि प्रदेश में बिक रही देशी शराब के लेबल पर छपी नाटी की तस्वीर से समाज के कुछ लोगों की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी ब्रांड के लेबल को स्वीकृति देने से पहले इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है कि इससे किसी भी धर्म व जाति विशेष की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे. उन्होंने कहा कि नाटी नंबर वन संतरा ब्रांड को भी कुछ दिन पहले ही विभाग ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरा करने के बाद अनुमोदित किया था.

वीडियो.

पंजाब और राजस्थान में होती है चित्र के साथ शराब की बिक्री

प्रवक्ता ने बताया कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भांगड़ा ढोल बजाते हुए चित्र के साथ पंजाबी हीर के नाम से देसी शराब की पूरे राज्य में बिक्री की जाती है. इसी प्रकार घूमर व ढोलामारू नाम के ब्रांडों की राजस्थान में बिक्री की जाती है. इन सभी का उपरोक्त राज्यों की सांस्कृतिक विरासत में विशेष स्थान है. वहीं, इस ब्रांड के लेबल का अनुमोदन सभी प्रकार के कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखकर ही किया गया था, लेकिन जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए विभाग ने इस लेबल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को वापस ले लिया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: शराब के कारोबार की 'नाटी', दारू की बोतल पर कुर्बान कर दी हिमाचल की संस्कृति!

शिमला: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने और जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने देशी शराब नाटी नंबर-1 संतरा के लेबल पर नाटी का चित्र छापने की दी गई अनुमति को तुरंत प्रभाव वापस ले लिया है.

ETV भारत के माध्यम से ध्यान में आया मामला

विभाग ने बताया कि ETV भारत के माध्यम से उनके ध्यान में मामला आया था कि प्रदेश में बिक रही देशी शराब के लेबल पर छपी नाटी की तस्वीर से समाज के कुछ लोगों की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी ब्रांड के लेबल को स्वीकृति देने से पहले इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है कि इससे किसी भी धर्म व जाति विशेष की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे. उन्होंने कहा कि नाटी नंबर वन संतरा ब्रांड को भी कुछ दिन पहले ही विभाग ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरा करने के बाद अनुमोदित किया था.

वीडियो.

पंजाब और राजस्थान में होती है चित्र के साथ शराब की बिक्री

प्रवक्ता ने बताया कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भांगड़ा ढोल बजाते हुए चित्र के साथ पंजाबी हीर के नाम से देसी शराब की पूरे राज्य में बिक्री की जाती है. इसी प्रकार घूमर व ढोलामारू नाम के ब्रांडों की राजस्थान में बिक्री की जाती है. इन सभी का उपरोक्त राज्यों की सांस्कृतिक विरासत में विशेष स्थान है. वहीं, इस ब्रांड के लेबल का अनुमोदन सभी प्रकार के कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखकर ही किया गया था, लेकिन जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए विभाग ने इस लेबल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को वापस ले लिया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: शराब के कारोबार की 'नाटी', दारू की बोतल पर कुर्बान कर दी हिमाचल की संस्कृति!

Last Updated : Feb 24, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.