शिमला: लोकसभा इलेक्शन में रैलियों और सभाओं की परमिशन के लिए कैंडिडेट्स को अब दर-दर ठोकरें नहीं खानी हैं. उन्हें परमिशन के लिए न तो किसी अधिकारी के ऑफिस में चक्कर लगाने हैं और न ही अप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए ही कोई जद्दोजहद करनी है. इलेक्शन कमीशन ने कैंडिडेट्स की प्रॉब्लम को समझते हुए 'सुविधा' ऐप के जरिए इसका सॉल्युशन निकाला है. कैंडिडेट्स घर बैठे ही परमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी, डीसी शिमला राजेश्वर गोयल ने कहा कि शिमला में सात रजिस्टर्ड राजनीतिक दल हैं और सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन से संबंधित परमिशन पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगी. अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन'सुविधा' ऐप का प्रयोग करना होगा. इस ऐप के लिए निर्वाचन विभाग राजनीतिक पार्टियों को जागरूक करने के साथ ही सभी दलों को डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी प्रचार या रैलियों के लिए सभी दलों को 48 घंटे पहले परमिशन लेने के लिए आवेदन करना होगा. इस आवेदन पर 24 घंटे की अवधि में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस ऐप के माध्यम से अनुमति लेने का आग्रह भी किया. यह ऐप चुनाव आयोग की वेबसाइट ceohimachal.nic.in पर उपलब्ध है.