शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने संस्कृत सप्ताह के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. खास बात यह है कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बधाई संस्कृत भाषा में दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा देश की आत्मा और गौरव है. यह बेहद हर्ष की बात है कि हिमाचल प्रदेश में द्वितीय राजभाषा के रूप में संस्कृत को मान्यता प्राप्त है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने संस्कृत भाषा को वेदों और प्रचार की भाषा बताया. गोविंद सिंह ठाकुर ने संस्कृत भाषा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी संस्कृत अध्यापकों की भी प्रशंसा की. शिक्षा मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि संस्कृत ऐसी समृद्ध भाषा है कि यह जीवन के हर पहलू में रची-बसी है. उन्होंने कहा कि संस्कृत की पहुंच न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में बढ़ रही है.
उल्लेखनीय है कि देश भर में आज यानी 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाना तथा इसे बढ़ावा देना है. संस्कृत सप्ताह के दौरान देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों में भाषा के प्रति लगाव पैदा करना है.
ये भी पढ़ें: बड़सर से सीएम जयराम की दूरी...क्या है मजबूरी, लोग पूछ रहे हैं मुख्यमंत्री जी कब आओगे