शिमला: कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर से स्कूल खुलने वाले है. ऐसे में शिक्षा विभाग भी अलर्ट हो गया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में कहा है कि जिन शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा वहां कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रिंसिपलों को साफ कहा गया कि साफ-सफाई समेत सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए. छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव समेत सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताकर उन्हें संक्रमण से बचाया जा सकता है. प्रिंसिपलों को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. अगर लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार स्कूल खोलने से पहले ही सभी स्कूलों को एसओपी जारी की गई. जिसमें यह साफ निर्देश दिए गए कि स्कूलों में एसओपी का पालन करवाना स्कूल प्रिंसिपल की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि धर्मपुर क्षेत्र में डॉ. विजय मेमोरियल डे बोर्डिंग स्कूल में 80 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. यहां पर बीते शनिवार संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी हुआ, जो बुधवार तक चलता रहा. 80 बच्चे संक्रमित पाए गए.
इसके अलावा स्टाफ के तीन सदस्य भी संक्रमित मिले. हालांकि, अभी यहां पर सभी बच्चों की हालत स्थिर, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में 27 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला लिया गया, ऐसे में बच्चों को कोरोना से कैसे बचाया जाए, इसको लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है.
ये भी पढ़ें :जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल