नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कर्फ्यू के दौरान उद्योगपतियों से भी आग्रह किया है कि वह अपने उद्योगों के श्रमिकों के खानपान, स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें. औद्योगिक क्षेत्र काला अंब का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने बाहरी राज्यों के श्रमिकों से भी आह्वान किया कि वह कर्फ्यू के दौरान जिला से बाहर जाने की चेष्टा न करें और जहां है, वहीं बने रहे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में सभी की इच्छा रहती है कि वह अपने-अपने घर चले जाएं, लेकिन जो यह रास्ता है, वह हम सभी के लिए घातक है, जिसे रोकने के लिए ही इतना बड़ा कर्फ्यू लगा हुआ है.
राजीव बिंदल ने उद्योगपतियों व ठेकेदारों से आग्रह करते हुए कहा कि जिनके पास लेबर काम करते हैं, वह अपने कामगारों का कुशलक्षेम पूछें और उनके भोजन व व्यवस्थाओं की चिंता करें. इस दौरान बिंदल ने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार इस विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में सभी को हर सूरत में धैर्य धारण करते हुए कोरोना जैसी महामारी का डटकर सामना करना है.
ये भी पढ़ें: राजा कीर्ति चंद कंवर का निधन, ठियोग में शोक की लहर