रामपुर: उपमंडल रामपुर में जिला स्तरीय फाग उत्सव की शुरुआत हो गई है. इस बार मेले में तीन देवता दत्त महाराज, गसो व देवता जाक ही शिरकत कर रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार सूक्ष्म स्तर पर ही मेले को मनाया जा रहा है.
सदियों से मनाते आ रहे हैं फाग उत्सव
बता दें कि फाग उत्सव पारंपरिक है. इस मेले को लोग सदियों से मनाते आ रहे हैं. जिसमें क्षेत्र व आसपास के इलाकों के लगभग 15 से 16 देवी देवता शिरकत करते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार सिर्फ परंपरा को निभाने के लिए केवल तीन मुख्य देवताओं को ही मेले में आमंत्रित किया गया है. यह देवता राज दरबार में पहुंच चुके हैं.
सूक्ष्म स्तर पर मनाया जा रहा फाग मेला
मेले का आयोजन नगर परिषद रामपुर की ओर से किया जा रहा है. पार्षद रामपुर स्वाति बंसल ने बताया कि तीन देवता मेले में नगर परिषद द्वारा आमंत्रित किए गए हैं. कोरोना के चलते मेले को सूक्ष्म स्तर पर ही मनाया जा रहा है.
कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
मेले का आयोजन कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन प्रशासन के निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है. जिस कारण दरबार में कम ही लोग पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन