ETV Bharat / city

एचपीयू में गैर शिक्षक कर्मचारियों और एनएसयूआई का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर ईसी को सौंपा ज्ञापन - शिक्षक भर्ती घोटाला हिमाचल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संगठन (Demonstration of NSUI in HPU) एनएसयूआई और गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ने (Demonstration of Non Teaching Staff) अपनी मांगों को लेकर कुलपति आफिस के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान (NSUI strike in HPU) प्रशासनक के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

Demonstration of nsui in HPU
एचपीयू में एनएसयूआई का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 3:35 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संगठन (Demonstration of NSUI in HPU) एनएसयूआई और गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ने (Demonstration of Non Teaching Staff) अपनी मांगों को लेकर कुलपति आफिस के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान प्रशासनक के खिलाफ नारे बाजी भी की गई. गैर शिक्षक संगठन के सदस्य प्रधान राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में 80-100 प्रतिनिधि कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों विश्वविद्यालय में सहायक रजिस्ट्रार पद के लिए स्वीकृत हुए 10 पदों को सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध तथा अन्य मांगों को लेकर कुलपति के कार्यालय के (NSUI strike in HPU) बाहर धरने पर बैठे गए.

उनका कहना था कि जब तक कार्यकारिणी की बैठक जारी रहेगी, संबंधित कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन इसी प्रकार से वीसी कार्यालय के बाहर जारी रहेगा. गैर शिक्षक (Vice chancellor of HPU) संगठन के प्रधान राजेश ठाकुर ने कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

वीडियो.

वहीं, एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर ईसी कार्यकारिणी (EC meeting HPU) को एक ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई ने मांग उठाई है की विवि में हुई शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher recruitment scam Himachal) की न्यायिक जांच की जाए. इसके अलावा एनएसयूआई ने पीएचडी में यूजीसी के नियमों को दरकिनारे कर कुलपति व अन्य अधिकारियों के बच्चों को जो प्रवेश दिया गया उसे तत्काल रद्द करने, विश्विद्यालय में जो ये रेस्तरां खोले जा रहें है इनकी जगह पर ओपन पुस्तकालय (Open library HPU) का निर्माण किए जाने, अनुसूचित जाति, जनजातीय एवं अल्पसंख्यक छात्र वर्ग परीक्षा कोचिंग सेंटर भवन के ऊपर निर्मित स्थान किसी निजी रेस्तरां फर्म को न देकर उस स्थान पर विवि छात्रों व कर्मचारियों के लिए कैंटीन खोली जाने की मांग उठाई है.

एनएसयूआई ने B.Ed सहित UG व PG कक्षाओं के लंबित (UG and PG result HPU) पड़े परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित किए जाने, ERP सिस्टम की खामियों (ERP system HPU) को जल्द से जल्द दुरुस्त करने, कोरोना काल में राहत के तौर पर छात्रों की कम से कम छह माह की फीस माफ किए जाने और 24x7 पुस्तकालय को छात्रों के लिए पहले की तरह पूर्णरूप से खोला जाने की मांग भी उठाई है.

ये भी पढें: SHIMLA SUICIDE CASE: जंगल में घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संगठन (Demonstration of NSUI in HPU) एनएसयूआई और गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ने (Demonstration of Non Teaching Staff) अपनी मांगों को लेकर कुलपति आफिस के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान प्रशासनक के खिलाफ नारे बाजी भी की गई. गैर शिक्षक संगठन के सदस्य प्रधान राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में 80-100 प्रतिनिधि कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों विश्वविद्यालय में सहायक रजिस्ट्रार पद के लिए स्वीकृत हुए 10 पदों को सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध तथा अन्य मांगों को लेकर कुलपति के कार्यालय के (NSUI strike in HPU) बाहर धरने पर बैठे गए.

उनका कहना था कि जब तक कार्यकारिणी की बैठक जारी रहेगी, संबंधित कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन इसी प्रकार से वीसी कार्यालय के बाहर जारी रहेगा. गैर शिक्षक (Vice chancellor of HPU) संगठन के प्रधान राजेश ठाकुर ने कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

वीडियो.

वहीं, एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर ईसी कार्यकारिणी (EC meeting HPU) को एक ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई ने मांग उठाई है की विवि में हुई शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher recruitment scam Himachal) की न्यायिक जांच की जाए. इसके अलावा एनएसयूआई ने पीएचडी में यूजीसी के नियमों को दरकिनारे कर कुलपति व अन्य अधिकारियों के बच्चों को जो प्रवेश दिया गया उसे तत्काल रद्द करने, विश्विद्यालय में जो ये रेस्तरां खोले जा रहें है इनकी जगह पर ओपन पुस्तकालय (Open library HPU) का निर्माण किए जाने, अनुसूचित जाति, जनजातीय एवं अल्पसंख्यक छात्र वर्ग परीक्षा कोचिंग सेंटर भवन के ऊपर निर्मित स्थान किसी निजी रेस्तरां फर्म को न देकर उस स्थान पर विवि छात्रों व कर्मचारियों के लिए कैंटीन खोली जाने की मांग उठाई है.

एनएसयूआई ने B.Ed सहित UG व PG कक्षाओं के लंबित (UG and PG result HPU) पड़े परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित किए जाने, ERP सिस्टम की खामियों (ERP system HPU) को जल्द से जल्द दुरुस्त करने, कोरोना काल में राहत के तौर पर छात्रों की कम से कम छह माह की फीस माफ किए जाने और 24x7 पुस्तकालय को छात्रों के लिए पहले की तरह पूर्णरूप से खोला जाने की मांग भी उठाई है.

ये भी पढें: SHIMLA SUICIDE CASE: जंगल में घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.