शिमलाः मंगलवार को शिमला-खड़ेला रूट पर एक महिला द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक को थप्पड़ मारने के मामले में एचआरटीसी चालक यूनियन ने कड़ा संज्ञान लिया है. एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस से बात कर महिला को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. एचआरटीसी चालक यूनियन ने निगम प्रबंधन को यह चेताया है कि यदि महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो एचआरटीसी ड्राइवर शिमला-खडेला रूट पर बस नहीं चलाएंगे.
मान सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर दिन रात एक कर लोगों की सेवा करते हैं, लेकिन कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर उनका मनोबल तोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि इससे ड्राइवर-कंडक्टर की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि बस यात्रियों से भरी हुई थी, इसलिए ड्राइवर ने महिला के लिए बस नहीं रोकी. महिला ने उत्तेजित होकर ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया.
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के मान सिंह ठाकुर ने कहा कि यह प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि ड्राइवर कंडक्टर रूट पर सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि यदि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो वह इस रूट पर बस चलाना बंद कर देंगे और इसकी जिम्मेदारी खुद प्रशासन की ही होगी. बता दें कि मंगलवार को शिमला-खड़ेला रूट पर ड्राइवर के बस न रोकने पर महिला ने ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया था.
ड्राइवर ने महिला के लिए बस नहीं रोकी, तो महिला निजी टैक्सी बुक कर बस का पीछा किया और बस को रास्ते में रोककर पहले महिला ने ड्राइवर के साथ बहस की और बाद में थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें :सेब बागवानों के साथ सरकार ने किया धोखा, कुलदीप राठौर यहां धरना प्रदर्शन में हुए शामिल