नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में आतंकी हमले काे लेकर अलर्ट (delhi police alerts) है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने उन संदिग्ध आतंकियों ( delhi police issued terroist poster) की तस्वीरें जारी की हैं जिनकी तलाश दिल्ली पुलिस को है. पुलिस ने अलकायदा एवं खालिस्तान सहित विभिन्न आतंकी संगठन से जुड़े आतंकियों के पोस्टर राजधानी में अलग-अलग जगह पर चस्पा किए हैं. पुलिस के जरिए लोगों से अपील की है कि वह इनके बारे में जानकारी पुलिस के साथ साझा करें.
जानकारी के अनुसार राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को (police alert on republic day) लेकर पुलिस ने चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं. जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच करने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने परेड रूट पर पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है. अकेले नई दिल्ली की बात करें तो यहां पर 27 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा पांच साै से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरे परेड रूट पर निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे
नई दिल्ली, मध्य दिल्ली एवं उत्तरी दिल्ली के इलाकों में दिल्ली पुलिस द्वारा यह पोस्टर जारी करने के साथ ही उन्हें जगह-जगह चस्पा किया गया है. इनमें अल कायदा, खालिस्तान, आईएसआईएस आदि आतंकी संगठनों के आतंकी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने पोस्टर के जरिए लोगों से अपील की है कि अगर इन लोगों के बारे में उनके पास कोई जानकारी हो तो उसे पुलिस के साथ साझा करें.
इसे भी पढ़ेंः First Printed copy of constitution: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम
पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बीते 2 महीने से किरायेदार सत्यापन और कर्मचारी सत्यापन को लेकर भी अभियान चला रही है. इसके अलावा गेस्ट हाउस, साइबर कैफे एवं होटल में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है. हवाई हमलों को रोकने के लिए भी पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने उड़ने वाली वस्तुओं जैसे ड्रोन, पैरा ग्लाइडर आदि पर भी रोक लगाई है.