शिमला: शहर के तारा हॉल स्कूल के पास सीढ़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ (dead body found in shimla)मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान परीराम के तौर पर की है. मृतक की उम्र करीब 50 साल है, फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है कि व्यक्ति की मौत का कारण क्या रहा है.
पुलिस कर रही सभी पहलुओं पर जांच: प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि व्यक्ति देर रात को सीढ़ियों में गिर गया होगा, जिसके चलते उसे चोट आई और उसकी मौत हो गई, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आईजीएमसी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस संबंध में उक्त व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को भी सूचित पुलिस ने किया है.
इस तरह से रिहायशी इलाके में एक व्यक्ति की मौत होने से कई सवाल खड़े हो गए. जिस जगह पर उक्त व्यक्ति की लाश मिली उस जगह से सैकड़ों लोग कैथू और अनाडेल के लिए आते जाते हैं. ऐसे में अगर व्यक्ति की गिरकर की मौत हुई तो वहां पर कब गिरा इस बारे में किसी को कोई सूचना नहीं है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी हेड क्वार्टर कमल किशोर ने मामले की पुष्टि कर कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :ऊना में छात्र भिड़े: तेजधार हथियार से एक छात्र पर हमला, 7 पर मुकदमा दर्ज