शिमलाः प्रदेश सरकार ने सभी के लिए सीमाओं को खोल दिया है. अब लोगों को अन्य राज्यों से प्रदेश में आने के लिए पंजिकरण करवाना नहीं पड़ेगा. ऐसे में अब काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक आने शुरू हो गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए शिमला प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
जिला प्रशासन का कहना है कि शिमला में आने वाले पर्यटकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया जाएगा और यदि पर्यटक इसका पालन नहीं करेंगे तो चालान भी काटे जाएंगे. रिज मैदान और मॉल रोड पर पुलिस के जवान हर समय तैनात रहेंगे. डीसी शिमला ने इसे लेकर जिला एसपी के साथ बैठक भी की है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि सरकार की ओर से अब सभी सीमाएं खोल दी गई हैं और अब पंजीकरण की भी आवश्यकता नहीं है. वहीं, पर्यटकों को जागरूक करने के लिए प्रशासन विभिन्न इंतजाम कर रहा है. पर्यटकों को प्रदेश में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करना होगा.
पर्यटकों को शोघी बेरियर पर पेम्पलेट भी बांटे जाएंगे. मॉल रोड और रिज पर ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के पालना के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे. पहले चेतावनी दी जाएगी और यदि उसके बाद भी पालन नहीं करते हैं तो सख्ती बरती जाएगी.
बता दें कि प्रदेश सरकार कि ओर से सभी सीमाएं खोल दी गई है और राजधानी में पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है. इससे एक ओर पर्यटन से जुड़े कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही हैं. वहीं, आम लोगों कोरोना फैलने का डर भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- छात्र अभिभावक मंच का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, रखी ये मांग
ये भी पढ़ें- दलितों से भेदभाव पर गरमाया सदन, विपक्ष ने किया वॉकआउट