किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में तहबाजारी के चलते नवनियुक्त डीसी हेमराज बैरवा ने सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस को निर्देश दिए है. साथ ही रिकांगपिओ बाजार में बने फुटपाथ पर व्यापारियों व दूसरे लोगों की ओर से कब्जा किया गया है, जिसे तुरन्त हटाया जाए. क्योंकि बाजार की तहबाजारी से सड़क तंग हो रहे हैं और लोगों को चलने फिरने में भी समस्याए हो सकती है.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार की व्यवस्था बनी रहे, जिससे लोगों को परेशानी न हो उसके लिए प्रशासन समय समय पर ठोस कदम उठा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में तहबाजारी से फुटपाथ समेत एनएच-5 के सड़क पर भी प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में सड़क तंग होने से वाहनों को भी सड़क पर चलने में दिक्कतें हो सकती है. इसलिए उन्होंने अधिकारियों को रिकांगपिओ से तहबाजारी हटाने व व्यापारियों को तहबाजारी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में बने फुटपाथ व एनएच-5 के सड़कों पर व्यापारियों की ओर से अपने दुकानों के सामानों को बाहर निकाल रखा है, जिसके चलते बाजार के पैदल फुटपाथ व सड़क पर तहबाजारी से लोगों को चलने फिरने के साथ वाहनों को भी सड़क पर आवाजाही के लिए दिक्कतें हो रही है.
ऐसे में डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने एसडीएम कल्पा, पुलिस व सम्बंधित अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए बाजार की तहबाजारी हटाने को कहा है.