ETV Bharat / city

टिढोंग जलविद्युत परियोजना में हादसा मामला: जांच के लिए डीसी ने गठित की कमेटी

टिढोंग जलविद्युत परियोजना (Tidong Hydropower Project) में टनल निर्माण कार्य के दौरान हादसा मामले में उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

incident in Tidong hydroelectric project
टिढोंग जलविद्युत परियोजना में कमेटी गठित.
author img

By

Published : May 15, 2022, 12:27 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के टिढोंग जलविद्युत परियोजना (Tidong Hydropower Project) में 7 मई, 2022 को टनल निर्माण कार्य के दौरान हादसा मामले में उपायुक्त ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. परियोजना में निर्माण कार्य के दौरान 5 मजदूर चट्टान में दबे थे. जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई थी और अन्य तीन मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. ऐसे में प्रशासन ने अब एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, ताकि टिढोंग परियोजना में हुई घटना की सच्चाई का पता चल सके.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने कहा कि जिला किन्नौर के मुरंग तहसील के अंतर्गत टिढोंग जलविद्युत परियोजना के टनल निर्माण कार्य के दौरान पांच मजदूरों के ऊपर टनल के अंदर चट्टान गिरे थे, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी और तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य में परियोजना प्रबंधन की ओर से किस प्रकार की लापरवाही या निर्माण कार्य की दौरान मजदूरों की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गए थे या नहीं इसको लेकर एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया गया है. ताकि निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे के बारे में सच्चाई सामने आ सके.

टिढोंग जलविद्युत परियोजना में कमेटी गठित.

डीसी ने कहा कि टिढोंग परियोजना में हुए हादसे (incident in Tidong hydroelectric project) की निष्पक्ष जांच हो, इसलिए कमेटी लगातार परियोजना प्रबंधन और अन्य मजदूरों से भी पूछताछ कर रिपोर्ट को प्रशासन की समक्ष पेश करेगी, जिसके बाद ही इस घटना के बारे में कहा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: टिढोंग जल विद्युत परियोजना: निर्माणाधीन कार्यस्थल के पास हादसा, दो श्रमिकों की मौत

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के टिढोंग जलविद्युत परियोजना (Tidong Hydropower Project) में 7 मई, 2022 को टनल निर्माण कार्य के दौरान हादसा मामले में उपायुक्त ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. परियोजना में निर्माण कार्य के दौरान 5 मजदूर चट्टान में दबे थे. जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई थी और अन्य तीन मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. ऐसे में प्रशासन ने अब एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, ताकि टिढोंग परियोजना में हुई घटना की सच्चाई का पता चल सके.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने कहा कि जिला किन्नौर के मुरंग तहसील के अंतर्गत टिढोंग जलविद्युत परियोजना के टनल निर्माण कार्य के दौरान पांच मजदूरों के ऊपर टनल के अंदर चट्टान गिरे थे, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी और तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य में परियोजना प्रबंधन की ओर से किस प्रकार की लापरवाही या निर्माण कार्य की दौरान मजदूरों की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गए थे या नहीं इसको लेकर एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया गया है. ताकि निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे के बारे में सच्चाई सामने आ सके.

टिढोंग जलविद्युत परियोजना में कमेटी गठित.

डीसी ने कहा कि टिढोंग परियोजना में हुए हादसे (incident in Tidong hydroelectric project) की निष्पक्ष जांच हो, इसलिए कमेटी लगातार परियोजना प्रबंधन और अन्य मजदूरों से भी पूछताछ कर रिपोर्ट को प्रशासन की समक्ष पेश करेगी, जिसके बाद ही इस घटना के बारे में कहा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: टिढोंग जल विद्युत परियोजना: निर्माणाधीन कार्यस्थल के पास हादसा, दो श्रमिकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.