ETV Bharat / city

शिमला में लड़कों के बराबर पहुंचा लड़कियों का अनुपात, साल 2019-20 में 999.7 रहा लिंगानुपात - dc on Sex Ratio in Shimla

डीसी शिमला अमित कश्यप ने मंगलवार को बचत भवन में जिला शिमला पोषण अभियान से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि साल 20118-19 में जिला में लिंगानुपात 985 आंका गया था. वहीं, साल 2019-20 में यह 999.7 हो गया है.

sex ratio in shimla increases
sex ratio in shimla increases
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 1:07 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में अब लड़कों के बराबर ही लड़कियां का अनुपात पहुंच गया है. बीते सालों के मुकाबले लिंगानुपात में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. शिमला जिला में 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 999 पहुंच गई है. साल 20118-19 में जिला में लिंगानुपात 985 आंका गया था. वहीं, साल 2019-20 में यह 999.7 हो गया है.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने मंगलवार को बचत भवन में जिला पोषण अभियान से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि साल 20118-19 में जिला शिमला में लिंगानुपात 985 आंका गया था. वहीं, साल 2019-20 में यह 999.7 हो गया है.

अमित कश्यप ने किशोरियों को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते हुए आईसीडीएस कर्मचारियों को 6 महीनों तक स्तनपान के महत्व के बारे ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने का आह्वान किया.

उन्होंने पोषाहार के लिए आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर बल दिया ताकि उपेक्षित वर्ग को इसका लाभ मिल सके. बैठक के दौरान महामारी के दौरान आईसीडीएस की कुपोषण को हराने की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई और सुझाव लिए गए.

इसके बाद डीसी शिमला ने जिला की आईसीडीएस गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि जिला में 2154 आंगनवाड़ी केंद्र कार्यरत है और 6 महीने से 6 साल तक के 39591 बालक-बालिकाओं को संपूर्ण पोषाहार का लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 3 साल से खाली है लोकायुक्त का पद, सवालों के घेरे में जयराम सरकार

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लगाए प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा: सोलन के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

शिमलाः राजधानी शिमला में अब लड़कों के बराबर ही लड़कियां का अनुपात पहुंच गया है. बीते सालों के मुकाबले लिंगानुपात में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. शिमला जिला में 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 999 पहुंच गई है. साल 20118-19 में जिला में लिंगानुपात 985 आंका गया था. वहीं, साल 2019-20 में यह 999.7 हो गया है.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने मंगलवार को बचत भवन में जिला पोषण अभियान से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि साल 20118-19 में जिला शिमला में लिंगानुपात 985 आंका गया था. वहीं, साल 2019-20 में यह 999.7 हो गया है.

अमित कश्यप ने किशोरियों को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते हुए आईसीडीएस कर्मचारियों को 6 महीनों तक स्तनपान के महत्व के बारे ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने का आह्वान किया.

उन्होंने पोषाहार के लिए आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर बल दिया ताकि उपेक्षित वर्ग को इसका लाभ मिल सके. बैठक के दौरान महामारी के दौरान आईसीडीएस की कुपोषण को हराने की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई और सुझाव लिए गए.

इसके बाद डीसी शिमला ने जिला की आईसीडीएस गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि जिला में 2154 आंगनवाड़ी केंद्र कार्यरत है और 6 महीने से 6 साल तक के 39591 बालक-बालिकाओं को संपूर्ण पोषाहार का लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 3 साल से खाली है लोकायुक्त का पद, सवालों के घेरे में जयराम सरकार

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लगाए प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा: सोलन के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

Last Updated : Aug 31, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.