ETV Bharat / city

डीडीयू अस्पताल में एडवांस सीटी स्कैन मशीन होगी स्थापित, मरीजों को मिलेगा लाभ - himachal today news

मरीजों को बेहरीन सुविधा प्राप्त हो सके इसके लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में 16 स्लाइड की एक सीटी स्कैन मशीन लगने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन ने जगह भी चिन्हित कर ली है. एमएस डीडीयू रविन्द्र मोक्टा ने बताया कि इसी महीने में सीटी स्कैन मशीन को स्थापित किया जाएगा. एडवांस 16 स्लाइड की सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. नई बिल्डिंग में अलग से कमरा तैयार किया गया है.

सीटी स्कैन मशीन होगी स्थापित
डीडीयू अस्पताल
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:44 PM IST

शिमला: जिला अस्पताल डीडीयू में अब मरीजों को सीटी स्कैन की बेहतरीन सुविधा मिलेगी. यहां पर दो सप्ताह के अंदर 16 स्लाइड की एक नई सीटी स्कैन मशीन लगने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन ने जगह भी तय कर ली है. डीडीयू में इससे पहले 2 स्लाइड वाली सीटी स्कैन मशीन लगी है, लेकिन मरीजों की ज्यादा भीड़ होने के चलते इसमें सीटी स्कैन नहीं हो पाते हैं ऐसे में अब दूसरी मशीन लगने से शिमला जिला के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

इन दिनों स्थिति यह बन चुकी है कि, जिलाभर से मरीजों को अगर डॉक्टर सीटी स्कैन के लिए लिखते हैं तो उन्हें आईजीएमसी में ही सीटी स्कैन करवाने के लिए आना पड़ता है. यहां पर पहले तो उन्हें लंबी डेट दी जाती है, उसके बाद दोबारा से सीटी स्कैन के लिए आना पड़ता है. इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब इसी परेशानी को दूर करने के लिए डीडीयू अस्पताल प्रशासन नई सीटी स्कैन मशीन लगाने जा रहा है. हिमाचल के अगर सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की भी अगर हम बात करते हैं तो यहां पर भी सिर्फ एक ही सीटी स्कैन मशीन है. ऐसे में अब डीडीयू में सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने से मरीजों को लाभ मिलेगा.

इस सम्बंध में एमएस डीडीयू रविन्द्र मोक्टा ने बताया कि, इसी महीने में सीटी स्कैन मशीन को स्थापित किया जाएगा. एडवांस 16 स्लाइड की सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. नई बिल्डिंग में अलग से कमरा तैयार किया गया है. इससे मरीजों के एडवांस सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी.


अक्सर देखा गया है कि, सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए मरीजों को लंबी डेट दी जाती है. ऐसे में कुछ मरीज निजी सेंटरों में सीटी स्कैन करवाते हैं. इसके लिए उन्हें वहां पर 2500 से 3500 रुपए तक खर्च करने होते हैं. जबकि सरकारी अस्पतालों में बीमारी के हिसाब से 1000 रुपए तक सीटी स्कैन हो जाता है. वहीं स्वास्थ्य बीमा कार्ड धारकों, बी.पी.एल., आई.आर.डी.पी., टी.बी. मरीज समेत कई कैटेगरी के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सीटी स्कैन होता है. अब सरकारी अस्पताल में सुविधा मिलने के चलते लोंगो के पैसे भी बच जाएंगे वहीं उन्हें निजी सेंटरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें : जयराम सरकार पर बरसे विक्रमादित्य सिंह! बोले- मंडी किसी सरकार की नहीं बल्कि सिर्फ जनता की है

शिमला: जिला अस्पताल डीडीयू में अब मरीजों को सीटी स्कैन की बेहतरीन सुविधा मिलेगी. यहां पर दो सप्ताह के अंदर 16 स्लाइड की एक नई सीटी स्कैन मशीन लगने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन ने जगह भी तय कर ली है. डीडीयू में इससे पहले 2 स्लाइड वाली सीटी स्कैन मशीन लगी है, लेकिन मरीजों की ज्यादा भीड़ होने के चलते इसमें सीटी स्कैन नहीं हो पाते हैं ऐसे में अब दूसरी मशीन लगने से शिमला जिला के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

इन दिनों स्थिति यह बन चुकी है कि, जिलाभर से मरीजों को अगर डॉक्टर सीटी स्कैन के लिए लिखते हैं तो उन्हें आईजीएमसी में ही सीटी स्कैन करवाने के लिए आना पड़ता है. यहां पर पहले तो उन्हें लंबी डेट दी जाती है, उसके बाद दोबारा से सीटी स्कैन के लिए आना पड़ता है. इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब इसी परेशानी को दूर करने के लिए डीडीयू अस्पताल प्रशासन नई सीटी स्कैन मशीन लगाने जा रहा है. हिमाचल के अगर सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की भी अगर हम बात करते हैं तो यहां पर भी सिर्फ एक ही सीटी स्कैन मशीन है. ऐसे में अब डीडीयू में सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने से मरीजों को लाभ मिलेगा.

इस सम्बंध में एमएस डीडीयू रविन्द्र मोक्टा ने बताया कि, इसी महीने में सीटी स्कैन मशीन को स्थापित किया जाएगा. एडवांस 16 स्लाइड की सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. नई बिल्डिंग में अलग से कमरा तैयार किया गया है. इससे मरीजों के एडवांस सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी.


अक्सर देखा गया है कि, सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए मरीजों को लंबी डेट दी जाती है. ऐसे में कुछ मरीज निजी सेंटरों में सीटी स्कैन करवाते हैं. इसके लिए उन्हें वहां पर 2500 से 3500 रुपए तक खर्च करने होते हैं. जबकि सरकारी अस्पतालों में बीमारी के हिसाब से 1000 रुपए तक सीटी स्कैन हो जाता है. वहीं स्वास्थ्य बीमा कार्ड धारकों, बी.पी.एल., आई.आर.डी.पी., टी.बी. मरीज समेत कई कैटेगरी के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सीटी स्कैन होता है. अब सरकारी अस्पताल में सुविधा मिलने के चलते लोंगो के पैसे भी बच जाएंगे वहीं उन्हें निजी सेंटरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें : जयराम सरकार पर बरसे विक्रमादित्य सिंह! बोले- मंडी किसी सरकार की नहीं बल्कि सिर्फ जनता की है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.