ETV Bharat / city

वामपंथी संगठन का किसान आंदोलन को समर्थन, राजधानी में विक्ट्री टनल को किया जाम

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:21 PM IST

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में वामपंथी दलों ने राजधानी शिमला में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सीटू, किसान सभा, महिला मोर्चा, छात्र संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

CPIM VICTORY TUNNEL ROAD CLOSE IN SHIMLA
वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन.

शिमला: देश भर में किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को राजधानी शिमला में वामपंथी संगठन ने विक्ट्री टनल पर प्रदर्शन कर वाहनों की आवाजाही रोक दी. वामपंथी संगठन ने ठीक साढ़े 11 बजे लक्कड़ बाजार की तरफ से नारेबाजी करते हुए विक्ट्री टनल पर पहुंचे और सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया. इसी दौरान सीटू, किसान सभा, महिला मोर्चा, छात्र संगठन मौजूद रहे और प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क पर बैठ गए.

पुलिस ने पहले से रोक दी थी गाड़ियां

विक्ट्री टनल पर पुलिस के जवान पहले से ही मौजूद थे. धरना प्रदर्शन शुरू होने से पहले पुलिस ने गाड़ियाें के रूट को डायवर्ट कर दिया था. जिससे लोगों को आवाजाही करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रख रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

किसान पर भारी पड़ रहा काला कानून

किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने कहा कि सरकार के काले कानून किसान पर भारी पड़ रहा है. केंद्र सरकार के ये तीन कृषि विरोधी कानून किसानों को खत्म करने में लगे हैं. उनका कहना था कि आज किसान सरकार के इस कानून से परेशान है और सड़क पर उतर का आंदोलन कर रहा है. शिमला से भी किसानों का जत्था दिल्ली गया है.

शिमला: देश भर में किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को राजधानी शिमला में वामपंथी संगठन ने विक्ट्री टनल पर प्रदर्शन कर वाहनों की आवाजाही रोक दी. वामपंथी संगठन ने ठीक साढ़े 11 बजे लक्कड़ बाजार की तरफ से नारेबाजी करते हुए विक्ट्री टनल पर पहुंचे और सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया. इसी दौरान सीटू, किसान सभा, महिला मोर्चा, छात्र संगठन मौजूद रहे और प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क पर बैठ गए.

पुलिस ने पहले से रोक दी थी गाड़ियां

विक्ट्री टनल पर पुलिस के जवान पहले से ही मौजूद थे. धरना प्रदर्शन शुरू होने से पहले पुलिस ने गाड़ियाें के रूट को डायवर्ट कर दिया था. जिससे लोगों को आवाजाही करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रख रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

किसान पर भारी पड़ रहा काला कानून

किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने कहा कि सरकार के काले कानून किसान पर भारी पड़ रहा है. केंद्र सरकार के ये तीन कृषि विरोधी कानून किसानों को खत्म करने में लगे हैं. उनका कहना था कि आज किसान सरकार के इस कानून से परेशान है और सड़क पर उतर का आंदोलन कर रहा है. शिमला से भी किसानों का जत्था दिल्ली गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.