शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 64 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 392 हो गई है. बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,111 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 84 हजार 258 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 79 हजार 735 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पॉजिटिविटी दर में सुधार के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 392 हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 20 मामले चंबा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 1, चंबा में 20, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 1, किन्नौर में 0, कुल्लू में 1, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 4, शिमला में 4, सिरमौर में 2, सोलन में 1 और ऊना में 1 नए मामले सामने आए हैं. आज प्रदेश में 2 जिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं आए हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.
हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (बुधवार, 16 मार्च, शाम 5 बजे तक) कुल 45,27,590 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 2,84,258 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहींं, अब तक 42,43,327 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 5 रिपोर्ट पेंडिंग में है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन- कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम 5 बजे तक (एक दिन में) एक 4,574 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. प्रदेश में अब तक 1,24,56,513 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 63,29,060 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 59,39,337 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 1,88,116 बूस्टर डोज लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- जयराम ठाकुर को मिली थी मूंछ सफाचट करने की सलाह, समर्थकों ने कहा था: जितने भी नेता बने सीएम, नहीं रखते थे मूंछ