शिमला: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या बीस हजार से कम रही. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 2,148 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2,272 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी. 201 दिनों बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में केवल केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,196 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,52,810 हो गई. इसके अलावा 149 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 24,810 पर पहुंच गई है. सोमवार से 18,849 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,78,042 हो गई है.
ये भी पढ़ें: देश के बड़े हॉस्पिटल्स का मुकाबला कर रहा IGMC, अस्पताल में हार्ट ओपन सर्जरी का सक्सेस रेट भी ज्यादा
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 205 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 92 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,659 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 18 हजार 898 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 430 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,793 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: भाजपा नवरात्रि में घोषित करेगी उम्मीदवार, 4 अक्टूबर को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक: राकेश पठानिया
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (बुधवार, 29 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 34,61,597 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,42,578 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 121 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 9,713 लोगों के सैंपल लिए गए.
18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,73,185 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 8,03,653 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,49,400 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,30,536 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: SURGICAL STRIKE के 5 साल: एक ऐसे कांग्रेसी जिन्होंने किया था सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत