शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,765 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,06,541 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,763 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली. 477 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,69,724 हो गई है. देश में लगातार 158वें दिन रोजाना संक्रमण के मामले 50,000 से कम है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99,763 है, जो कि कुल मामलों का 0.29 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.35 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 740 का इजाफा हुआ है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,833 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 27 हजार 354 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 22 हजार 669 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) अभी 835 हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लक्ष्य का 98% हासिल, CM ने अधिकारियों को दिये ये आदेश
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (गुरुवार , 2 दिसंबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 38,75,685 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 36,48,331 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी एक भी रिपोर्ट पेंडिंग में नहीं है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 5,430 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 4 दिसंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 57,062 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,10,95,799 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 58,31,554 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 52,64,245 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: डोडरा क्वार में सौ फीसदी टीकाकरण, 5 दिसम्बर तक जिले के सभी लोग होंगे वैक्सीनेट : DC Shimla