शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 16 हजार नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15,981 नए मामले सामने आए. इस दौरान 17,861 लोग डिस्चार्ज हुए और 166 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 2,01,632 हैं. अब तक कुल 3,40,53,573 मामले दर्ज किए गए हैं और कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,51,980 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 164 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,703 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 21 हजार 306 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 16 हजार 288 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1298 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (शनिवार, 16 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 35,70,492 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,49,175 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी 11 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात 7.30 बजे तक 33,184 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी है. प्रदेश में अब तक 87,32,464 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 56,89,035 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 30,43,429 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज, आज अपने बच्चों का नाम 'पप्पू' रखने से डरने लगे हैं लोग