शिमला: हिमाचल में 18 से 44 साल के आयु वर्ग वाले लोगों को जल्द ही वैक्सीन मिलेगी. राज्य सरकार ने 31 लाख लोगों के लिए 73 लाख डोज बुक किए हैं. इसके लिए पंजीकरण शुरू हैं. सीरम इंस्टीट्यूट से 3 से 4 सप्ताह के भीतर प्रदेश में वैक्सीन की खेप आ जाएगी. राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. हिमाचल में 45 वर्ष से ऊपर के पात्र लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. अब तक 16 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं.
कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश को किया प्रभावित
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सभी व्यवस्था की गई है. प्रदेश में बेड कैपेसिटी को भी बढ़ाया जा रहा है, ऑक्सीजन की भी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हिमाचल को प्रभावित किया है. पॉजिटिव केस की संख्या भी बढ़ी है और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है.
सीएम जयराम जिलों का कर रहे दौरा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल के अस्पतालों पर दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अस्पतालों में बेड संख्या बढ़ाने पर भी प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उनके साथ मौजूद रही मुख्यमंत्री दौरे के दौरान वास्तविक स्थिति का जायजा ले रहे हैं और बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर स्थानीय प्रशासन से विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला का दौरा कर वहां अतिरिक्त बिस्तरों का प्रावधान करने को लेकर प्रशासन के साथ बैठक की और इसका समाधान भी निकल गया है.
जरूरत पड़ी तो आउटसोर्स पर होगी स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती
डॉ. सैजल ने कहां की है पिछली बार भी जब कोरोना की पहली लहर के कारण स्थिति बेकाबू हुई थी. उस वक्त भी स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर इंतजाम किए थे, उस वक्त आउटसोर्स आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों की भर्ती की गई थी. अगर इस बार भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी महसूस होती है तो प्रदेश सरकार आउटसोर्स या अन्य विकल्पों के माध्यम से कर्मचारी नियुक्त करेगी. हिमाचल प्रदेश में फिलहाल पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए प्रयोग होने वाले संसाधनों की कोई कमी नहीं है.
केंद्र से मांगी गई है 5 लाख डोज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां तक वैक्सीनेशन का सवाल है, प्रदेश ने केंद्र सरकार से वैक्सीन के 5 लाख डोज एक सप्ताह में मांगे हैं. जैसे ही इनकी आपूर्ति होती है प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन प्रोसेस को तेज गति से आगे बढ़ाएगी. इसके लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके.
ये भी पढ़ें: नाहन में व्यवस्था का क्रूर चेहरा! कोरोना से पति की मौत, सड़क पर तड़पती रही संक्रमित पत्नी