ETV Bharat / city

DC शिमला के कार्यालय में दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन - DC Shimla office

शिमला के भराड़ी वार्ड में सामुदायिक भवन और मशोबरा में ओल्ड एज होम के सांसद आनंद शर्मा द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने के मामले पर शिमला शहरी कांग्रेस उपायुक्त आदित्य नेगी के कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी (Congress protest in Shimla) भी की. वहीं, डीसी के आश्वासन बाद ही कांग्रेस के अपना प्रदर्शन खत्म किया. डीसी ने आश्वासन दिया है कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तय तिथि पर ही दोनों भवनों का उद्घाटन किया जाएगा.

Congress protest in Shimla
शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 5:17 PM IST

शिमला: शिमला के भराड़ी वार्ड में सामुदायिक भवन और मशोबरा में ओल्ड एज होम के सांसद आनंद शर्मा द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने पर मंगलवार को शहरी कांग्रेस उपायुक्त आदित्य नेगी से मिलने पहुंची, लेकिन उपायुक्त कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी भी (Congress protest in Shimla) की.

वहीं, डीसी दो घंटे बाद अपने कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर उद्घाटन पर लगाई गई रोक हटाने की मांग उठाई. जिस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि विभागों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही उद्घाटन करवाया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि सांसद द्वारा 24 फरवरी को दो उद्घाटन किए जाने थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर इनकी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई थी, तो पहले ही इसकी सूचना दे देनी चाहिए थी.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान.

वहीं, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जिंतेंद्र चौधरी ने कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि तय तिथि पर ही दोनों भवनों का उद्घाटन किया जाएगा. बता दे सांसद आनंद शर्मा के उद्घाटन (MP Anand Sharma) पर रोक लगाने के मामला तूल पकड़ता देख मंगलवार सुबह ही मुख्य सचिव द्वारा शिमला उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त को सचिवालय तलब किया गया था. जहां करीब एक घंटे तक बैठक हुई और मुख्य सचिव ने जल्द औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

शिमला: शिमला के भराड़ी वार्ड में सामुदायिक भवन और मशोबरा में ओल्ड एज होम के सांसद आनंद शर्मा द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने पर मंगलवार को शहरी कांग्रेस उपायुक्त आदित्य नेगी से मिलने पहुंची, लेकिन उपायुक्त कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी भी (Congress protest in Shimla) की.

वहीं, डीसी दो घंटे बाद अपने कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर उद्घाटन पर लगाई गई रोक हटाने की मांग उठाई. जिस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि विभागों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही उद्घाटन करवाया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि सांसद द्वारा 24 फरवरी को दो उद्घाटन किए जाने थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर इनकी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई थी, तो पहले ही इसकी सूचना दे देनी चाहिए थी.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान.

वहीं, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जिंतेंद्र चौधरी ने कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि तय तिथि पर ही दोनों भवनों का उद्घाटन किया जाएगा. बता दे सांसद आनंद शर्मा के उद्घाटन (MP Anand Sharma) पर रोक लगाने के मामला तूल पकड़ता देख मंगलवार सुबह ही मुख्य सचिव द्वारा शिमला उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त को सचिवालय तलब किया गया था. जहां करीब एक घंटे तक बैठक हुई और मुख्य सचिव ने जल्द औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.