ETV Bharat / city

मोदी सरकार ने बांटा देश, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर सभी को करेगी एक: मोहन प्रकाश - shimla news hindi

Congress Bharat Jodo Yatra: शिमला में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश (Mohan Prakash pc in shimla) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. पदयात्रा 150 दिन तक चलेगी यात्रा हिमाचल को भी छूते हुए आगे बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी कई आरोप लगाए.

Mohan Prakash pc in shimla
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:37 PM IST

शिमला: देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू करने जा रही है. पदयात्रा 150 दिन तक चलेगी और 3500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा 12 राज्यों से मुख्य रूप से होती हुई हिमाचल को भी छूते हुए आगे बढ़ेगी. यह बात शिमला में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने (Mohan Prakash pc in shimla) पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

कम करने के बजाए महंगाई बढ़ा रही सरकार: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि आज देश केंद्र सरकार की प्रायोजित नीतियों के चलते गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है. इन चुनौतियों से देश को उभारने और देश के युवाओं को बचाने के लिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. जिसमें हर व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बीते रोज भी कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित की. महंगाई को रोकने के बजाए सरकार महंगाई बढ़ा रही है और जो इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसके लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की केंद्र सरकार (Mohan Prakash target bjp) कोशिश कर रही है. 40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस वक्त देश में है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश

मोदी सरकार देश को बांट रही: मोहन प्रकाश ने कहा कि जो गद्दार स्वतंत्रता आंदोलन का विरोध करते रहे हैं और जिन्होंने अंग्रेजों की चाटुकारिता की थी वही गद्दार आज भारत जोड़ो यात्रा का भी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को एकजुट करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा निकालेगी. मोदी सरकार देश को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जो लोग महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करते हैं, उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है.

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम निजी हाथों में बेच रही सरकार: उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह महंगाई नहीं बल्कि लूट है. खाद्य वस्तुओं को भी GST के दायरे में लाकर आम जनता की कमर तोड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक-एक कर देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम निजी हाथों में बेच रही है. सबसे ज्यादा मेहरबानी अदानी पर है, जिसकी बदौलत अदानी आज दुनिया का तीसरा सबसे अमीर बन गया है.

हिमाचल में होंगे कार्यक्रम: मोदी सरकार की इन जन विरोधी नीतियों की (Mohan Prakash target bjp) वजह से आज देश को एकजुट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भले ही भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश नहीं करेगी, लेकिन प्रदेश में भी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कई कार्यक्रम होंगे और प्रदेश की जनता को मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों से अवगत कराया जाएगा.

राहुल गांधी करेंगे शुरुआत: कन्याकुमारी से यात्रा की शुरूआत राहुल गांधी करेंगे (Bharat Jodo Yatra of Congress) और वह अधिकांश समय पर इस पदयात्रा की अगुआई करते रहेंगे. कांग्रेस ने यह भी ऐलान किया है कि 5 महीने की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पदयात्री होटलों में नहीं रुकेंगे, बल्कि गांव, कस्बे और नगरों में पड़ाव डालकर रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ें: आजादी महोत्सव के नाम पर सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां कर रही सरकार, हाई कोर्ट में दायर करेंगे याचिका: विक्रमादित्य सिंह

शिमला: देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू करने जा रही है. पदयात्रा 150 दिन तक चलेगी और 3500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा 12 राज्यों से मुख्य रूप से होती हुई हिमाचल को भी छूते हुए आगे बढ़ेगी. यह बात शिमला में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने (Mohan Prakash pc in shimla) पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

कम करने के बजाए महंगाई बढ़ा रही सरकार: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि आज देश केंद्र सरकार की प्रायोजित नीतियों के चलते गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है. इन चुनौतियों से देश को उभारने और देश के युवाओं को बचाने के लिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. जिसमें हर व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बीते रोज भी कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित की. महंगाई को रोकने के बजाए सरकार महंगाई बढ़ा रही है और जो इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसके लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की केंद्र सरकार (Mohan Prakash target bjp) कोशिश कर रही है. 40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस वक्त देश में है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश

मोदी सरकार देश को बांट रही: मोहन प्रकाश ने कहा कि जो गद्दार स्वतंत्रता आंदोलन का विरोध करते रहे हैं और जिन्होंने अंग्रेजों की चाटुकारिता की थी वही गद्दार आज भारत जोड़ो यात्रा का भी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को एकजुट करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा निकालेगी. मोदी सरकार देश को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जो लोग महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करते हैं, उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है.

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम निजी हाथों में बेच रही सरकार: उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह महंगाई नहीं बल्कि लूट है. खाद्य वस्तुओं को भी GST के दायरे में लाकर आम जनता की कमर तोड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक-एक कर देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम निजी हाथों में बेच रही है. सबसे ज्यादा मेहरबानी अदानी पर है, जिसकी बदौलत अदानी आज दुनिया का तीसरा सबसे अमीर बन गया है.

हिमाचल में होंगे कार्यक्रम: मोदी सरकार की इन जन विरोधी नीतियों की (Mohan Prakash target bjp) वजह से आज देश को एकजुट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भले ही भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश नहीं करेगी, लेकिन प्रदेश में भी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कई कार्यक्रम होंगे और प्रदेश की जनता को मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों से अवगत कराया जाएगा.

राहुल गांधी करेंगे शुरुआत: कन्याकुमारी से यात्रा की शुरूआत राहुल गांधी करेंगे (Bharat Jodo Yatra of Congress) और वह अधिकांश समय पर इस पदयात्रा की अगुआई करते रहेंगे. कांग्रेस ने यह भी ऐलान किया है कि 5 महीने की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पदयात्री होटलों में नहीं रुकेंगे, बल्कि गांव, कस्बे और नगरों में पड़ाव डालकर रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ें: आजादी महोत्सव के नाम पर सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां कर रही सरकार, हाई कोर्ट में दायर करेंगे याचिका: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.