शिमला: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी देने को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. मंगलवार को प्रदेश भर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. शिमला में कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत छाजटा, शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार को युवा विरोधी करार दिया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 15 लाख बेरोजगार हैं. सरकार इन्हें नौकरियां देने में नाकामयाब रही है. सरकारी क्षेत्रों में जो नौकरियां निकल रही उसमें बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्तियां दी जा रही हैं जो प्रदेश के लोगों के साथ सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में 16 जेई बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के रखे गए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसको लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा.
1 अक्टूबर को कांगड़ा में प्रदर्शन होगा. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीटर से कितना रोजगार मिला उसपर श्वेत पत्र जारी सरकार को करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल के युवाओं के हितों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियों में पर रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें :उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: कुलदीप राठौर