शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सापरा (Congress National Spokesperson Charanjit Singh Sapra) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी के लखीमपुर में बीजेपी के मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाई लेकिन कार्रवाई के बजाए मोदी सरकार गुनहगार को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि चश्मदीद के अनुसार पिस्तौल से किसान की मौत हुई लेकिन सच्चाई बाहर नहीं आ रही है. जब विपक्ष के नेता यूपी में परिवार से मिलने जाते हैं तो उन्हें रोका गया. प्रियंका गांधी को 48 घंटे से ज्यादा हिरासत में रखा गया.
चरणजीत सिंह सापरा ने कहा कि सत्ता बल व बाहुबल का प्रयोग कर गुनहगारों को बचाया गया है. पूरे देश मे भाजपा के नेताओं के लिए अलग और आम जनता के लिए अलग कानून लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में अंधा कानून चल रहा है. उन्होंने मांग की मंत्री के बेटे को हिरासत में लिया जाए और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को पद से इस्तीफा देना चाहिए. सापरा ने कहा कि राम राज्य की बात करने वाले लोग खुद यमराज बनकर लखीमपुर में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो तस्करी करता है, उसे मोदी सरकार ने गृह राज्य मंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि भूमि पुत्रों के कुचले जाने पर मोदी धृत राष्ट्र की भूमिका में है.
चरणजीत सिंह सापरा ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol diesel price) में हर रोज बढ़ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 के पार हो गया है. सिलेंडर 1000 का आंकड़ा छू गया है. महंगाई से आम जनता परेशान है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है, चुनावों में जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, छत्तीसगढ़-पंजाब के CM समेत ये बड़े नेता करेंगे प्रचार
ये भी पढ़ें: खड़ापत्थर में सुरेश भारद्वाज का विरोध, चेतन बरागटा के समर्थकों ने लगाए GO BACK के नारे