ETV Bharat / city

महंगाई को लेकर केंद्र पर बरसी अलका लांबा, बोलीं: 'महंगे मोदीवाद से परस्त और त्रस्त है जनता'

देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार को घेरे हुए है. शिमला पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता मोदीवाद से परस्त और त्रस्त है. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. प्रदेश में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ है, आम आदमी पार्टी इस रेस से ही बाहर है.

Alka Lamba on rising inflation
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर बरसी अलका लांबा
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 5:48 PM IST

शिमला: देश में लगातार बेकाबू होती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार का मंत्र 'चुनावी जीत के बाद लोगों को लूटने का लाइसेंस मिलना' करार (Alka Lamba on rising inflation) दिया. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अलका लांबा ने कहा कि मोदी सरकार किसान आंदोलन का बदला भारत के किसानों से लेने की कोशिश कर रही है. 50 किलो के खाद के पैकेट का मूल्य 150 रुपए प्रति बैग बढ़ाकर उसे 12 सो रुपए प्रति बैग से 1350 रुपए बैग तक पहुंचा दिया है.

अलका लांबा ने कहा कि आज देश की जनता मोदीवाद से परस्त और त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के दामों में भाजपा को चार राज्यों में मिली जीत के बाद हर रोज वृद्धि की जा रही है. पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल के मूल्य बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 15 दिनों में 9.20 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 531% और 203% की चौंकाने वाली वृद्धि (Alka Lamba press conference in Shimla) है. मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 8 सालों में 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमा लिया है, यही नहीं एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य भी बढ़ाकर आम गरीब की पीठ पर चाबुक मारा जा रहा है.

महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर बरसी अलका लांबा

लगातार बढ़ रहे एलपीजी सिलेंडर के मूल्य: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 250 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी. पिछले 2 महीनों में कमर्शियल सिलेंडर का मूल्य 340 रुपए बढ़ाया गया है. भाजपा के 8 सालों के कार्यकाल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 845 रुपए की बढ़ोतरी की (Alka Lamba himachal tour) गई है. घरेलू गैस सिलेंडर 22 मार्च को 50 रुपए बढ़ाया गया था. मार्च 2021 से घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 140 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

इलाज करवाना और घर बनाना हुआ महंगा: अलका ने कहा कि टोल टैक्स बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाला जा रहा है. दवाइयों पर भी टैक्स लगा दिया गया है और मरीजों को इलाज करवाना मुश्किल हो गया (Alka Lamba on rising unemployment) है. यही नहीं अपना घर बनाने का सपना भी मोदी सरकार ने तोड़ने का काम किया है. केंद्र सरकार द्वारा आज स्टील, सीमेंट, सरिया और लकड़ी महंगी कर दी है. जिसे आम व्यक्ति अब घर बनाने के लाइक भी नहीं रहा है. पीएफ खाते में भी टैक्स की मार मोदी सरकार ने की है.

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर बताएं हिमाचल के लिए क्या लेकर आए: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे को लेकर भी अलका लांबा ने निशाना साधा और कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल से हैं और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Alka Lamba On BJP) भी. आज वह शिमला आए और यहां पर उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है, लेकिन वह हिमाचल की जनता को बताएं कि वह हिमाचल की जनता को क्या राहत दे रहे हैं.

क्या वह महंगाई और बेरोजगारी लेकर हिमाचल आए हैं, उनको यह हिमाचल की जनता को बताना होगा. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी इस सरकार से परेशान है. यह सरकार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा नहीं कर रही है. जबकि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है और हिमाचल में भी जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो यहां पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.

हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला आम आदमी पार्टी का नहीं कोई अस्तित्व: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री पार्टी छोड़ गए हैं और दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने मंडी में रैली कर प्रदेश का अपमान किया (Alka Lamba on Aam Aadmi Party) है. जिसे किसी भी सूरत में हिमाचल की जनता सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मंडी में रैली के लिए पंजाब और दिल्ली से लोगों को लाया गया था. प्रदेश की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली और प्रदेश में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में एफआरए के तहत मिली भूमि के नाम पर लोगों को किया जा रहा गुमराह: जगत सिंह नेगी

शिमला: देश में लगातार बेकाबू होती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार का मंत्र 'चुनावी जीत के बाद लोगों को लूटने का लाइसेंस मिलना' करार (Alka Lamba on rising inflation) दिया. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अलका लांबा ने कहा कि मोदी सरकार किसान आंदोलन का बदला भारत के किसानों से लेने की कोशिश कर रही है. 50 किलो के खाद के पैकेट का मूल्य 150 रुपए प्रति बैग बढ़ाकर उसे 12 सो रुपए प्रति बैग से 1350 रुपए बैग तक पहुंचा दिया है.

अलका लांबा ने कहा कि आज देश की जनता मोदीवाद से परस्त और त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के दामों में भाजपा को चार राज्यों में मिली जीत के बाद हर रोज वृद्धि की जा रही है. पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल के मूल्य बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 15 दिनों में 9.20 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 531% और 203% की चौंकाने वाली वृद्धि (Alka Lamba press conference in Shimla) है. मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 8 सालों में 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमा लिया है, यही नहीं एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य भी बढ़ाकर आम गरीब की पीठ पर चाबुक मारा जा रहा है.

महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर बरसी अलका लांबा

लगातार बढ़ रहे एलपीजी सिलेंडर के मूल्य: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 250 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी. पिछले 2 महीनों में कमर्शियल सिलेंडर का मूल्य 340 रुपए बढ़ाया गया है. भाजपा के 8 सालों के कार्यकाल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 845 रुपए की बढ़ोतरी की (Alka Lamba himachal tour) गई है. घरेलू गैस सिलेंडर 22 मार्च को 50 रुपए बढ़ाया गया था. मार्च 2021 से घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 140 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

इलाज करवाना और घर बनाना हुआ महंगा: अलका ने कहा कि टोल टैक्स बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाला जा रहा है. दवाइयों पर भी टैक्स लगा दिया गया है और मरीजों को इलाज करवाना मुश्किल हो गया (Alka Lamba on rising unemployment) है. यही नहीं अपना घर बनाने का सपना भी मोदी सरकार ने तोड़ने का काम किया है. केंद्र सरकार द्वारा आज स्टील, सीमेंट, सरिया और लकड़ी महंगी कर दी है. जिसे आम व्यक्ति अब घर बनाने के लाइक भी नहीं रहा है. पीएफ खाते में भी टैक्स की मार मोदी सरकार ने की है.

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर बताएं हिमाचल के लिए क्या लेकर आए: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे को लेकर भी अलका लांबा ने निशाना साधा और कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल से हैं और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Alka Lamba On BJP) भी. आज वह शिमला आए और यहां पर उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है, लेकिन वह हिमाचल की जनता को बताएं कि वह हिमाचल की जनता को क्या राहत दे रहे हैं.

क्या वह महंगाई और बेरोजगारी लेकर हिमाचल आए हैं, उनको यह हिमाचल की जनता को बताना होगा. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी इस सरकार से परेशान है. यह सरकार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा नहीं कर रही है. जबकि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है और हिमाचल में भी जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो यहां पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.

हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला आम आदमी पार्टी का नहीं कोई अस्तित्व: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री पार्टी छोड़ गए हैं और दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने मंडी में रैली कर प्रदेश का अपमान किया (Alka Lamba on Aam Aadmi Party) है. जिसे किसी भी सूरत में हिमाचल की जनता सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मंडी में रैली के लिए पंजाब और दिल्ली से लोगों को लाया गया था. प्रदेश की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली और प्रदेश में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में एफआरए के तहत मिली भूमि के नाम पर लोगों को किया जा रहा गुमराह: जगत सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.