ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला विचाराधीन कैदी, 2 महीने में तीसरा मामला आया सामने

ऊना कोर्ट परिसर से विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला विचाराधीन कैदी
पुलिस को चकमा देकर भाग निकला विचाराधीन कैदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:18 PM IST

ऊना: हिमाचल के ऊना जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर से मंगलवार को विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा है. आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी करण के रूप में हुई है. युवक के खिलाफ ऊना में चिट्टे के दो व मारपीट का एक मामला दर्ज है. साल 2020 में डंगोली के पास आरोपी करण को चिट्टे के साथ पकड़े जाने के मामले में पेशी के लिए चंडीगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर कोर्ट परिसर पहुंची थी. लेकिन शातिर आरोपी पेशी से पहले ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम को चकमा देकर मौके से भाग निकला.

बताया जा रहा है कि इन दिनों आरोपी चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में हत्या के मामले में अंडर ट्रायल चल रहा है. विचाराधीन कैदी के फरार होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारियों की शिकायत ऊना पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की धर पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का भी काम किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में हत्या के मामले में बुड़ैल जेल में बंद चल रहे करण को मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा पेशी के लिए स्थानीय कोर्ट परिसर लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट परिसर में मामले की सुनवाई के लिए आवाज लगाने से ठीक पहले यह आरोपी पुलिस कर्मचारियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि एमसी पार्क ऊना के पास करण पहले से मौजूद बिना नंबर की बाइक सवार एक युवक के साथ बैठकर फरार हो गया. हैरानी की बात यह है कि सोमवार को भी इस आरोपी को चंडीगढ़ से पेशी के लिए यहां पर लाया गया था और मंगलवार को लगातार दूसरे दिन करण की ऊना में पेशी थी. फरार होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने ऊना पुलिस के साथ मिलकर तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कहा, "पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा".

ये भी पढ़ें: मोबाइल पर आए लिंक को क्लिक करते ही खाते से उड़े ₹16 लाख, रिटायर कर्मचारी को साइबर ठगों ने बनाया शिकार

ऊना: हिमाचल के ऊना जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर से मंगलवार को विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा है. आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी करण के रूप में हुई है. युवक के खिलाफ ऊना में चिट्टे के दो व मारपीट का एक मामला दर्ज है. साल 2020 में डंगोली के पास आरोपी करण को चिट्टे के साथ पकड़े जाने के मामले में पेशी के लिए चंडीगढ़ पुलिस अपने साथ लेकर कोर्ट परिसर पहुंची थी. लेकिन शातिर आरोपी पेशी से पहले ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम को चकमा देकर मौके से भाग निकला.

बताया जा रहा है कि इन दिनों आरोपी चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में हत्या के मामले में अंडर ट्रायल चल रहा है. विचाराधीन कैदी के फरार होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारियों की शिकायत ऊना पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की धर पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का भी काम किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में हत्या के मामले में बुड़ैल जेल में बंद चल रहे करण को मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा पेशी के लिए स्थानीय कोर्ट परिसर लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट परिसर में मामले की सुनवाई के लिए आवाज लगाने से ठीक पहले यह आरोपी पुलिस कर्मचारियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि एमसी पार्क ऊना के पास करण पहले से मौजूद बिना नंबर की बाइक सवार एक युवक के साथ बैठकर फरार हो गया. हैरानी की बात यह है कि सोमवार को भी इस आरोपी को चंडीगढ़ से पेशी के लिए यहां पर लाया गया था और मंगलवार को लगातार दूसरे दिन करण की ऊना में पेशी थी. फरार होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने ऊना पुलिस के साथ मिलकर तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कहा, "पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा".

ये भी पढ़ें: मोबाइल पर आए लिंक को क्लिक करते ही खाते से उड़े ₹16 लाख, रिटायर कर्मचारी को साइबर ठगों ने बनाया शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.