शिमला: विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते शीला दीक्षित ने दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान दिया है और 15 साल के शासन काल में कई विकास के कार्य किए हैं, जिन्हें आज भी दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराना किसी भी सूरत में सही नहीं है. वैसे भी हमारी पार्टी और संस्कृति किसी बुजुर्ग और दिवंगत नेताओं पर ऐसी टिप्पणियां करने की इजाजत नहीं देती है. दिल्ली चुनाव परिणाम पर कांग्रेस को चिंतन करने की जरूरत है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, लेकिन बीजेपी की हालत भी खराब हुई है. अधिकतर सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए हैं. ये कड़वा सच है और कांग्रेस को इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है. इसके लिए कड़े निर्णय लेने की जरूरत है, भले ही कोई इससे नाराज क्यों ना हो जाए. पार्टी को दोबारा मजबूत करने के लिए कांग्रेस को सख्त फैसले लेने होंगे.
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी से ऊब चुकी है. बीजेपी रोजगार देने, मंहगाई कम करने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है. देश की जनता बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस को जमीनी स्तर पर काम करना होगा और लोगों को विश्वास जीतना होगा.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, सरकारी कॉलेज तकीपुर आम जनता को समर्पित