शिमला: बुधवार को बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का उद्घाटन किया और (PM Narendra Modi Himachal Tour) जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को निराशाजनक करार दिया है और कहा है कि बिलासपुर की रैली के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किये थे बावजूद इसके प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लिए कोई बड़ा ऐलान या राहत की घोषणा नहीं की. हिमाचल प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री से बड़ी उम्मीदें थीं, जिस पर प्रधानमंत्री खरे नहीं उतरे.
कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा ने कहा कि (Yashwant Chhajta on PM Modi Himachal Tour) बिलासपुर में एम्स का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के प्रयासों से संभव हो पाया है. पूर्व में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त एम्स को बिलासपुर में बनाने के लिए जमीन चयन व अन्य सभी प्रकार की औपचारिकताओं को समय पर पूरा किया गया. उस वक्त केंद्र सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में इसलिए डाला ताकि यहां पर जो शिलान्यास पट्टिका है उस पर वीरभद्र सिंह का नाम न आए. यदि उस समय इसका काम शुरू हो जाता तो तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम भी शिलान्यास पट्टिका में लगा होता.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश को कुछ नहीं देने वाली. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रैलियों के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं. यह प्रदेश की जनता के खून पसीने की कमाई है. छाजटा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बेरोजगारी व मंहगाई पर कोई बात नहीं की. हिमाचल के साथ जो वादे किए थे उस पर कुछ नहीं कहा. प्रदेश भाजपा के लोग भी इन मुद्दों पर कुछ नहीं करते. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणाओं से प्रदेश की भाजपा का अब कोई सरोकार नहीं है. बागवानों की बात नहीं की जाती.
प्रदेश की जनता यह मन बना चुकी है कि बदलाव हर (Yashwant Chhajta target bjp) हाल में किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत व स्थिर सरकार आने वाले दिनों में बनना तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो भी वादे किए हैं उन्हें तय समय पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिमाचल के साथ भेदभाव कर रहे हैं. गुजरात जाकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन हिमाचल के लिए कुछ नहीं करते. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. हिमाचल का हर वर्ग चाहे वह युवा हो या महिला वर्ग हो सभी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से परेशान है.
ये भी पढ़ें: एम्स का मतलब अब बिलासपुर कर गए मोदी: सीएम जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: लुहणू मैदान से पीएम मोदी ने फूंका विधानसभा चुनाव का रणसिंघा, बोले: विजयदशमी पर भविष्य की हर विजय का आगाज