ETV Bharat / city

अटल टनल के लोकार्पण समारोह के लिए प्रदेश भर में लगेंगी 90 एलईडी स्क्रीन - rohtang tunnel news

अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला मुख्यालय, विधानसभा क्षेत्रों और प्रदेश के सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर 90 एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएंगी, ताकि प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए जा रहे अटल टनल के लोकार्पण समारोह को देख सकें.

Atal Tunnel inauguration
Atal Tunnel inauguration
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 9:14 PM IST

शिमलाः तीन अक्टूबर को होने वाले अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने वीरवार को वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों, बीजेपी के जिला अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला मुख्यालय, विधानसभा क्षेत्रों और प्रदेश के सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर 90 एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएंगी, ताकि प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए जा रहे अटल टनल के लोकार्पण समारोह को देख सकें. सीएम ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस ऐतिहासिक समारोह के लिए हर स्थान पर सामाजिक दूरी का पालन और फेस मास्क का उपयोग करते हुए अधिकतम 200 लोग ही उपस्थित हों.

उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन समारोह और प्रधानमंत्री के अभिभाषण को देखने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अयोध्या के बाद प्रधानमंत्री का यह तीसरा सार्वजनिक समारोह है, जो राष्ट्र के लिए इस टनल के महत्त्व और प्रदेश के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री की उदारता को दर्शाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन शानदार हो सकता था, लेकिन कोरोना महामारी ने हमें सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए मजबूर किया है.

पीएम 10 बजे करेंगे अटल टनल का लोकार्पण

हिमाचल सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 12 बजे जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू और दोपहर 1:15 बजे सोलंग में जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के लिए अपने संबंधित क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इसे एक सफल आयोजन बनाया जा सके.

ये भी पढे़ं- PM की सुरक्षा को लेकर नहीं होगी कोई चूक, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: संजय कुंडू

ये भी पढे़ं- PM के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुई साहसिक गतिविधियां, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

शिमलाः तीन अक्टूबर को होने वाले अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने वीरवार को वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों, बीजेपी के जिला अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत की.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला मुख्यालय, विधानसभा क्षेत्रों और प्रदेश के सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर 90 एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएंगी, ताकि प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए जा रहे अटल टनल के लोकार्पण समारोह को देख सकें. सीएम ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस ऐतिहासिक समारोह के लिए हर स्थान पर सामाजिक दूरी का पालन और फेस मास्क का उपयोग करते हुए अधिकतम 200 लोग ही उपस्थित हों.

उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन समारोह और प्रधानमंत्री के अभिभाषण को देखने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अयोध्या के बाद प्रधानमंत्री का यह तीसरा सार्वजनिक समारोह है, जो राष्ट्र के लिए इस टनल के महत्त्व और प्रदेश के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री की उदारता को दर्शाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन शानदार हो सकता था, लेकिन कोरोना महामारी ने हमें सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए मजबूर किया है.

पीएम 10 बजे करेंगे अटल टनल का लोकार्पण

हिमाचल सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 12 बजे जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू और दोपहर 1:15 बजे सोलंग में जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के लिए अपने संबंधित क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इसे एक सफल आयोजन बनाया जा सके.

ये भी पढे़ं- PM की सुरक्षा को लेकर नहीं होगी कोई चूक, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: संजय कुंडू

ये भी पढे़ं- PM के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुई साहसिक गतिविधियां, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.