शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर में नेशनल हाईवे-पांच (National Highway-5) पर भारी लैंडस्लाइड (Heavy Landslide) होने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे की चपेट में आये 13 लोगों को बचाया गया है. इनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) ने हादसे पर संवेदना जताई है. साथ ही सीएम ने कहा है कि दोपहर तक रेक्स्क्यू से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी आखिर इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है.
सीएम ने कहा है कि अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर बस में कितने लोग सवार थे. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है, लेकिन बस में सवारियों की संख्या पता चले तो कुछ कहा जा सकता है. सीएम ने कहा कि सुबह से ही होमगार्ड, एनडीआरएफ की टीम के साथ आईटीबीपी और सेना के जवान जुटे हुए हैं. स्थानीय लोग भी प्रशान की मदद में लगे हुए हैं.
वहीं, बुधवार को घटना की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर किन्नौर हादसे की जानकारी ली. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम जयराम ठाकुर को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
बता दें कि भूस्खलन की ये घटना बुधवार को दोपहर में निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस किन्नौर के मुरंग से हरिद्वार जा रही थी. किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सिद्दीकी (Kinnaur Deputy Commissioner Abid Hussain Siddiqui) ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए.
ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, CM जयराम ठाकुर करेंगे मुआयना