शिमला: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. 70 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली की आम जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, 'लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अति आवश्यक होता है. आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन है. मैं दिल्ली के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के इस महोत्सव को सफल बनाएं'.
वहीं, जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आम जनता से लोकतंत्र की अस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी की अपील की है. जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने. देश की एकता, अखंडता और दिल्ली के सम्पूर्ण विकास के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा. 'पहले मतदान, फिर जलपान'.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के नतीजों का इंतजार, फिर होगा कैबिनेट विस्तार- जयराम ठाकुर