शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान लोगों ने रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.
वहीं, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को दीया, कैंडिल, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी एकजुटता दिखाने की अपील की थी.