शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को अपने आधिकारिक निवास ओक ओवर में नवनिर्वाचित शिमला जिला भाजपा अध्यक्ष और कैलाश जिला सहकारिता फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहत्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि वे विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का हिस्सा हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास होने चाहिए. सीएम ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आपसी समन्वय और मिशन के रूप में भाजपा को धरातल पर मजबूत करने का प्रयास करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में संगठनात्मक चुनाव संवैधानिक रूप से करवाए जाते रहे हैं और सभी पदाधिकारी सब की सहमति से निर्वाचित किए गए हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को अच्छा कार्य करने का आह्वान किया जिससे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बने.
सीएम ने कहा कि हरियाणा में भाजपा फिर सत्ता में आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल और सशक्त नेतृत्व में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि देश के लोग भाग्यशाली हैं कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे कुशल व योग्य नेता हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने अपनी विश्व गुरू की पुरानी पहचान प्राप्त की है.
सीएम ने रवि मेहता को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में शिमला में भाजपा और अधिक मजबूत और सशक्त बन कर उभरेगी. इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, विधायक जवाहर ठाकुर व राकेश जम्वाल, महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, संगठन सचिव पवन राणा, हिमफैड अध्यक्ष गणेश दत्त, सक्षम गुड़िया बोर्ड की अध्यक्षा रूपा शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. डेजी ठाकुर भी उपस्थित रहे.