शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur) कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल में मेहनतकश तबके को हर संभव सहायता दी है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के श्रमिकों की दिहाड़ी पहले के मुकाबले 140 रुपए बढ़ी है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक श्रमिक को महीने में 4200 रुपए का लाभ हुआ है. मुख्यमंत्री शिमला में भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय मजदूरों की दिहाड़ी 210 रुपए थी. अब न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1700 रुपये, आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपये और एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि की है. विभिन्न विभागों में (wages of laborers in himachal) कार्यरत कर्मियों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें: धर्म संसद में किसी तरह की भड़काऊ परिस्थितियां पैदा न करें आयोजक: सीएम जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में ऐसे दूर करेंगे 'आप' की गलतफहमी कि याद करेंगे केजरीवाल: सीएम जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला- अनुराग ठाकुर