शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली दौरे पर (CM Jairam Delhi tour) रहेंगे. सुबह मुख्यमंत्री जयराम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना है. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को (PM Modi Himachal tour) लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री का सितंबर महीने में हिमाचल आने का कार्यक्रम है. विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
इसके अलावा सीएम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं और केंद्रीय नेताओं के हिमाचल दौरे पर चर्चा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हाल ही में 6 और 7 अगस्त को भी दिल्ली दौरे गए थे. दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वीरवार को दिल्ली पहुंचेंगे उसके बाद केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद अधिकारी मीटिंग में भी भाग लेंगे. इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री दिल्ली से सिरमौर पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद शिमला वापस लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की दस चुनावी गारंटी के बीच कौल सिंह के गारंटीड बोल, सत्ता हाथ आई तो मंडी से हो सकता है CM