नई दिल्ली/ शिमला: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर प्रचार अभियान में जुट गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर समेत हिमाचल बीजेपी के नेता बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने में जुटे हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पश्चिम विहार में बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लिया.
पश्चिम विहार में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. एस.सी. वत्स के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने सभा में मौजूद लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों व ऐतिहासिक कार्यों से मतदाता काफी प्रभावित हैं. दिल्ली की जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी.
इन्द्रा कॉलोनी और राजनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर आज शाम इन्द्रा कॉलोनी और राजनगर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर की 'गोली' पर बयानों का सियासी युद्ध, विपक्ष ने ट्विटर पर छोड़े 'तीर'