शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने वालों पर कांग्रेस सख्त हो गई है. पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चेतन चम्ब्याल को छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
चेतन चम्ब्याल पर आरोप था कि वह फतेपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास आई थी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह मामला अनुशासन समिति को भेजा. अनुशासन समिति की अनुशंसा के बाद निष्कासन के आदेश जारी किए गए हैं.
पार्टी महासचिव रजनीश किमटा की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सचिव राजेंद्र ठाकुर को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया था.
ये भी पढ़ें: बगावत करने वालों पर सख्त हुई कांग्रेस, राजेंद्र ठाकुर 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित