ETV Bharat / city

कंडक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला, जांच में जुटी पुलिस - एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती

हिमाचल परिवहन निगम में कंडक्‍टरों के 568 पदों के लिए रविवार को हुई लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से ये भर्ती प्रक्रिया विवादों में आ गई है. शिमला के एक निजी विश्वविद्यालय में बने सेंटर में एग्जामिनर ने एक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र की मोबाइल से फोटो खींचते हुए पकड़ा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

कंडक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला
कंडक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 7:25 AM IST

शिमलाः प्रदेश में पहले से ही एचआरटीसी में भर्ती प्रकियां चर्चाओं में रही है. अब एक बार फिर रविवार को हिमाचल में कंडक्टर के 568 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में अभ्यर्थी का एक कारनामा सामने आया है. शिमला के एक निजी विश्वविद्यालय में बने सेंटर में एक अभ्यर्थी को एग्जामिनर ने प्रश्नपत्र की मोबाइल से फोटो खींचते हुए पकड़ा है.

पुलिस को मामले की शिकायत मिलते ही अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभ्यर्थी को रोहड़ू निवासी बताया जा रहा है. इस मामले में बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ने मोबाइल से फोटो खींच कर परीक्षा केंद्र के बाहर बैठे अपने भाई को भेजे थे. हलांकि इसी बीच कंडक्टर भर्ती का प्रशनपत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सुत्रों के मुताबिक जो प्रशन पत्र लीक हुआ है, वे कांगड़ा के एक निजी संस्थान से वायरल हुआ है और शिमला पुलिस ने इसके लिए कांगड़ा पुलिस से भी संपर्क किया है.

उधर, निजी विश्वविद्यालय में अभ्यर्थी को जब फोटो खीचतें पकड़ा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत परीक्षा केंद्र पहुंची और अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. अब इस मामले में सवाल ये उठ रहा है कि जो प्रश्न पत्र का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है क्या वे वही फोटो है जिसे शिमला के निजी विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी ने खींचा है या कोई अन्य है.

फिलहाल, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. हालांकि प्राथमिक जांच में यह सामने आ रहा है कि शिमला में पकड़े गए अभ्यर्थी ने यह फोटो वायरल नहीं किया है. बता दें कि प्रदेशभर में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से रविवार को 568 पदों के लिए कंडक्टर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रदेश के 304 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें- कंडक्टर भर्ती परीक्षा: प्रश्न पत्र लीक मामले में CM ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें- ट्रक मालिक और चालक ने रास्ते में बेची 475 सेब की पेटियां, दोनों आरोपी गिरफ्तार

शिमलाः प्रदेश में पहले से ही एचआरटीसी में भर्ती प्रकियां चर्चाओं में रही है. अब एक बार फिर रविवार को हिमाचल में कंडक्टर के 568 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में अभ्यर्थी का एक कारनामा सामने आया है. शिमला के एक निजी विश्वविद्यालय में बने सेंटर में एक अभ्यर्थी को एग्जामिनर ने प्रश्नपत्र की मोबाइल से फोटो खींचते हुए पकड़ा है.

पुलिस को मामले की शिकायत मिलते ही अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभ्यर्थी को रोहड़ू निवासी बताया जा रहा है. इस मामले में बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ने मोबाइल से फोटो खींच कर परीक्षा केंद्र के बाहर बैठे अपने भाई को भेजे थे. हलांकि इसी बीच कंडक्टर भर्ती का प्रशनपत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सुत्रों के मुताबिक जो प्रशन पत्र लीक हुआ है, वे कांगड़ा के एक निजी संस्थान से वायरल हुआ है और शिमला पुलिस ने इसके लिए कांगड़ा पुलिस से भी संपर्क किया है.

उधर, निजी विश्वविद्यालय में अभ्यर्थी को जब फोटो खीचतें पकड़ा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत परीक्षा केंद्र पहुंची और अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. अब इस मामले में सवाल ये उठ रहा है कि जो प्रश्न पत्र का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है क्या वे वही फोटो है जिसे शिमला के निजी विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी ने खींचा है या कोई अन्य है.

फिलहाल, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. हालांकि प्राथमिक जांच में यह सामने आ रहा है कि शिमला में पकड़े गए अभ्यर्थी ने यह फोटो वायरल नहीं किया है. बता दें कि प्रदेशभर में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से रविवार को 568 पदों के लिए कंडक्टर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रदेश के 304 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें- कंडक्टर भर्ती परीक्षा: प्रश्न पत्र लीक मामले में CM ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें- ट्रक मालिक और चालक ने रास्ते में बेची 475 सेब की पेटियां, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 19, 2020, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.