ETV Bharat / city

ठियोग में बस खाई में गिरी, चालक की मौत

बुधवार रात को ठियोग में एचआरटीसी बस खाई में गिर (bus accident in Theog) गई, जिसमें चालक की मौत हो गई. पटिनल में यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ठियोग से बस चलकर पटिनल पहुंची थी. सवारियों को उतारने के बाद चालक बस को लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान बस खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई

ठियोग में बस खाई में गिरी
ठियोग में बस खाई में गिरी
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 10:16 AM IST

ठियोग: बुधवार रात को ठियोग में एचआरटीसी बस खाई में गिर (bus accident in Theog) गई, जिसमें चालक की मौत हो गई. पटिनल में यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ठियोग से बस चलकर पटिनल पहुंची थी. सवारियों को उतारने के बाद चालक बस को लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान बस खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चालक का नाम विनोद ठाकुर है. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

काफी मशक्कत के बाद निकाला शव: बस गिरने की आवाज के बाद गांव में अफरा- तफरी मच गई और लोगों ने चीखना -चिल्लना शुरू कर दिया. लोग घटना स्थल की तरफ भागे ओर इसकी सूचना ठियोग पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रात भर भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया ओर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया.

गौशाला से टकराई बस: बस का नंबर hp 63 B 6126 है. मृतक चालक विनोद ठाकुर पुत्र ज्ञान ठाकुर महोरी का रहने वाला था.बस गिरने के बाद एक गौशाला से टकराई और उसकी छत का एक हिस्सा टूट गया. बस पलटी खाते हुए दूसरी सड़क पर जाकर रुक गई, लेकिन बस को काफी नुकसान हुआ. लोगों का कहना है कि बस के अंदर कबाड़ भी था. बस को जुगाड़ से चलाया जा रहा था. अधिकतर हिस्से वेल्डिंग से जुड़े हुए और बस में जंग लगा हुआ है. हालांकि, एचआरीटीसी प्रबंधन की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बस कितनी पुरानी थी और किस कारण हादसा हुआ.

ठियोग: बुधवार रात को ठियोग में एचआरटीसी बस खाई में गिर (bus accident in Theog) गई, जिसमें चालक की मौत हो गई. पटिनल में यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ठियोग से बस चलकर पटिनल पहुंची थी. सवारियों को उतारने के बाद चालक बस को लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान बस खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चालक का नाम विनोद ठाकुर है. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

काफी मशक्कत के बाद निकाला शव: बस गिरने की आवाज के बाद गांव में अफरा- तफरी मच गई और लोगों ने चीखना -चिल्लना शुरू कर दिया. लोग घटना स्थल की तरफ भागे ओर इसकी सूचना ठियोग पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रात भर भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया ओर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया.

गौशाला से टकराई बस: बस का नंबर hp 63 B 6126 है. मृतक चालक विनोद ठाकुर पुत्र ज्ञान ठाकुर महोरी का रहने वाला था.बस गिरने के बाद एक गौशाला से टकराई और उसकी छत का एक हिस्सा टूट गया. बस पलटी खाते हुए दूसरी सड़क पर जाकर रुक गई, लेकिन बस को काफी नुकसान हुआ. लोगों का कहना है कि बस के अंदर कबाड़ भी था. बस को जुगाड़ से चलाया जा रहा था. अधिकतर हिस्से वेल्डिंग से जुड़े हुए और बस में जंग लगा हुआ है. हालांकि, एचआरीटीसी प्रबंधन की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बस कितनी पुरानी थी और किस कारण हादसा हुआ.

Last Updated : Sep 22, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.