शिमलाः हिमाचल में पहली से दसवीं कक्षा विद्यार्थियों को अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत बजट जारी कर दिया गया है. योजना के तहत हर एक छात्र को दो सौ रुपये स्कूल वर्दी की सिलाई के लिए दिए जाएंगे. निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से सभी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा और उप निदेशक उच्च शिक्षा को यह निर्देश जारी किए गए हैं.
सभी विद्यार्थियों को स्कूल वर्दी की सिलाई के लिए उनके बैंक खातों में यह राशि दी जाएगी. यही नहीं विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में शिक्षा विभाग को अवगत करवाना होगा. शिक्षा विभाग ने ये भी निर्देश दिया है कि कोई भी स्टूडेंट्स वर्दी की सिलाई के लिए की धनराशि से वंचित ना रहे.
शिक्षा विभाग ने कहा है कि धनराशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधी कार्यालय को समय से भेजा जाए जिससे कि विभाग के पास यह रिकॉर्ड पहुंच सके कि प्रदेश में कितने छात्रों को वर्दी की सिलाई की राशि आवंटित की गई हैं. यही वजह है कि विभाग की ओर से पहले ही सभी अधिकारियों को यह आदेश जारी किए गए हैं कि वह धनराशि के आवंटन की पूरी जानकारी अपने पास रखें और इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भी भेजें.
बता दें कि साल 2019 20 की निशुल्क स्कूल भर्तियों के दो-दो सेट विद्यार्थियों को आवंटित किए जा रहे हैं. वहीं, सिलाई की धनराशि मात्र पहली से दसवीं कक्षा के छात्रों को ही मुहैया करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: जनता को लूट रही सरकार