शिमला: पच्छाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बागी दयाल प्यारी को छह साल के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. ये आदेश शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष सतपाल सती ने जारी किए हैं.
सत्ती ने कहा कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. दयाल प्यारी ने पच्छाद उपचुनाव में भाजपा की अधिकारिक प्रत्याशी रीना कश्यप के खिलाफ उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोक कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं,हलांकि पार्टी ने दयाल प्यारी को मनाने की पूरी कोशिश की थी. पार्टी ने दयाल प्यारी को नामांकन वापस लेने के लिए कहा था, लेकिन दयाल प्यारी ने नामांकन वापस नहीं लिया था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
दयाल प्यारी कुछ समय पहले उस समय चर्चा में आई थीं जब पच्छाद में सीएम के कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनके सामने धक्का-मुक्की हुई थी. पच्छाद से दयाल प्यारी तीन वार्डों से जिला परिषद रहने के साथ एक बार चेयरपर्सन भी रही हैं. मौजूदा समय में बाग-पशोग से जिला परिषद की सदस्य हैं.